सहायक मार्शल भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई - Assistant Marshal Recruitment - ASSISTANT MARSHAL RECRUITMENT
छत्तीसगढ़ में सहायक मार्शल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा जिला चयन कर सकते हैं. आखिरी तारिख खत्म होने से पहले व्यापम की वेबसाइट में पंजीयन और परीक्षा जिला चयन अनिवार्य है, नहीं तो अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा से वंचित माना जाएगा.
रायपुर : सहायक मार्शल भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षण उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को अब लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सहायक मार्शल भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2024 है.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन :छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सहायक मार्शल पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. सहायक मार्शल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. शारीरिक दक्षता परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि :लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2024 से शुरु हो गई है. लिखित परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थी छग व्यापम की वेबसाइट पर 22 सितंबर 2024 के रात 11.59 तक पंजीयन व परीक्षा जिला चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद छग व्यापम 30 सितंबर 2024 को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा. लिखित परीक्षा के लिए जारी संभावित तिथि 6 अक्टूबर 2024 है. इस दिन सुबह 10:00 से 12:45 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित होगी.
प्रवेश पत्र के लिए परीक्षा जिला चयन जरूरी :सहायक मार्शल पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद चयनित अभ्यर्थियों को अब लिखित परीक्षा देना होगा. लिखित परीक्षा के लिए अपने परीक्षा जिले का चयन करना होगा, जिसके आधार पर अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. प्रवेश पत्र छग व्यापम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध होगी.
व्यापम की वेबसाइट में पंजीयन अनिवार्य : छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के निर्देशानुसार, ऐसे अभ्यर्थी जो व्यापम की वेबसाइट में लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन नहीं करेंगे, उन्हें वनरक्षक के लिखित परीक्षा से वंचित माना जाएगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी के स्वयं की होगी. इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी द्वारा पहले जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किए जाने की अनुमति नहीं होगी.