ETV Bharat / state

साहिबजादों के बलिदान को छत्तीसगढ़ के स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाएगा: मुख्यमंत्री - WILL BE INCLUDED IN SCHOOL SYLLABUS

वीर बाल दिवस के मौके पर सीएम विष्णु देव साय ने बड़ा ऐलान किया है.

sacrifice of  Sahibzades to be included in syllabus
स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाएगा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2024, 10:15 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 6:26 PM IST

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय ने गुरुवार को वीर बल दिवस के मौके पर कहा कि गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों की वीरता और बलिदान को छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों साहिब जोरावर सिंह और साहिब फतेह सिंह दोनों का बलिदान अदभुत है. उनकी शहादत को याद करने और बच्चों को प्रेरणा देने के लिए उनके बलिदान की कहानी को स्कूल के सिलेबस में शामिल किया जाएगा.

बलिदान की कहानी सिलेबस में होगी शामिल: रायपुर के मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए साय ने कहा, वीर साहिबजादों जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी के अमर बलिदान की कहानी अब छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को पढ़ाई जाएगी. ये बलिदान की कहानी हमारे युवा पीढ़ी को साहस के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. सीएम ने कहा कि हमें गुरु गोविंद सिंह और वीर साहिबजादों की शिक्षाओं को अपनाना चाहिए और नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ना चाहिए. सीएम ने इस मौके पर साहिबजादों जोरावर सिंह और साहिब फतेह सिंह पर आधारित एक एनिमेटेड फिल्म भी देखी.

स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाएगा (ETV Bharat)

वीर बल दिवस हमें राष्ट्र की रक्षा के लिए सिख गुरुओं के बलिदान की याद दिलाता है. समाज को तोड़ने की कोशिश करने वाली ताकतें हर युग में सक्रिय रहती हैं, लेकिन कोई भी उस देश की ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं करता, जहां गुरु गोविंद सिंह और साहिबजादों जैसे वीर व्यक्तित्व पैदा हुए हैं. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

वीर बाल दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन: वीर बाल दिवस के मौके पर रायपुर सहित सभी जिलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सीएम ने अपने संदेश में कहा कि भारत का चरित्र मूल रूप से सामाजिक सद्भाव का रहा है. रूढ़िवाद और उन्माद को हमारे देश में कभी कोई जगह नहीं मिली. छत्तीसगढ़ इसका सबसे अच्छा उदाहरण है.

(सोर्स पीटीआई)

वीर बाल दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को सीएम विष्णुदेव साय ने किया नमन
Veer Baal Diwas 2023 बिलासपुर में गुरु गोविंद सिंह की कहानी पर बनी फिल्म प्रदर्शित, डिप्टी सीएम साव भी रहे मौजूद
Veer Baal Diwas 2023 डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुर्ग स्थित गुरूद्वारे में टेका मत्था, शहीद साहिबजादों को किया नमन

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय ने गुरुवार को वीर बल दिवस के मौके पर कहा कि गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों की वीरता और बलिदान को छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों साहिब जोरावर सिंह और साहिब फतेह सिंह दोनों का बलिदान अदभुत है. उनकी शहादत को याद करने और बच्चों को प्रेरणा देने के लिए उनके बलिदान की कहानी को स्कूल के सिलेबस में शामिल किया जाएगा.

बलिदान की कहानी सिलेबस में होगी शामिल: रायपुर के मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए साय ने कहा, वीर साहिबजादों जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी के अमर बलिदान की कहानी अब छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को पढ़ाई जाएगी. ये बलिदान की कहानी हमारे युवा पीढ़ी को साहस के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. सीएम ने कहा कि हमें गुरु गोविंद सिंह और वीर साहिबजादों की शिक्षाओं को अपनाना चाहिए और नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ना चाहिए. सीएम ने इस मौके पर साहिबजादों जोरावर सिंह और साहिब फतेह सिंह पर आधारित एक एनिमेटेड फिल्म भी देखी.

स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाएगा (ETV Bharat)

वीर बल दिवस हमें राष्ट्र की रक्षा के लिए सिख गुरुओं के बलिदान की याद दिलाता है. समाज को तोड़ने की कोशिश करने वाली ताकतें हर युग में सक्रिय रहती हैं, लेकिन कोई भी उस देश की ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं करता, जहां गुरु गोविंद सिंह और साहिबजादों जैसे वीर व्यक्तित्व पैदा हुए हैं. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

वीर बाल दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन: वीर बाल दिवस के मौके पर रायपुर सहित सभी जिलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सीएम ने अपने संदेश में कहा कि भारत का चरित्र मूल रूप से सामाजिक सद्भाव का रहा है. रूढ़िवाद और उन्माद को हमारे देश में कभी कोई जगह नहीं मिली. छत्तीसगढ़ इसका सबसे अच्छा उदाहरण है.

(सोर्स पीटीआई)

वीर बाल दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को सीएम विष्णुदेव साय ने किया नमन
Veer Baal Diwas 2023 बिलासपुर में गुरु गोविंद सिंह की कहानी पर बनी फिल्म प्रदर्शित, डिप्टी सीएम साव भी रहे मौजूद
Veer Baal Diwas 2023 डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुर्ग स्थित गुरूद्वारे में टेका मत्था, शहीद साहिबजादों को किया नमन
Last Updated : Dec 27, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.