हरियाणा

haryana

हरियाणा के करनाल में मचा कोहराम, यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या - Yamunanagar ASI Shot Dead in Karnal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 2, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 11:07 PM IST

ASI of Yamunanagar Crime Branch shot dead in Karnal of Haryana : हरियाणा के करनाल में 2 बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए यमुनानगर क्राइम ब्रांच के एएसआई का मर्डर कर डाला. ASI को तुरंत करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए हमलावरों की तलाश में जुटी है.

ASI of Yamunanagar Crime Branch shot dead in Karnal of Haryana
हरियाणा के करनाल में यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या (Etv Bharat)

करनाल में यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या (ETV BHARAT)

करनाल : हरियाणा की सीएम सिटी करनाल में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों को अब पुलिस का भी कोई डर नहीं रहा, क्योंकि करनाल में हो अपराधिक मामले ऐसा ही बयां करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामले में करनाल के कुटेल गांव के रहने वाले एएसआई संजीव कुमार की दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच कर हमलावरों की तलाश में जुटी है.

एएसआई को मारी गोली :जानकारी के मुताबिक करनाल के कुटेल गांव के रहने वाले एएसआई संजीव कुमार यमुनानगर क्राइम ब्रांच में तैनात थे जो रोजाना शाम के समय अपने घर आ जाते थे. मंगलवार की शाम के वक्त वे खाना खाकर रात करीब 8.30 बजे घर के बाहर सड़क पर सैर करने के लिए निकले थे. तभी वहां पर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आ जाते हैं जो एएसआई संजीव कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा देते हैं. इसमें से एक गोली संजीव कुमार के सिर में लग जाती है. गोली चलने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग और परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच जाते हैं.

हत्याकांड से शॉक में परिजन (ETV BHARAT)

पुलिस महकमे में भी हड़कंप : एएसआई संजीव कुमार को आनन-फानन में करनाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया जाता है लेकिन डॉक्टरों की टीम उन्हें मृत घोषित कर देती है. वारदात के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. संजीव कुमार की उम्र करीब 42 वर्ष थी और उनके दो बच्चे हैं. घटना से करनाल में हर कोई सहमा हुआ है क्योंकि अब अपराधी पुलिस को भी अपना शिकार बना रहे हैं. इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अब जांच में जुट गई है और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन (ETV BHARAT)
"किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी" :मृतक संजीव कुमार के परिजन पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि संजीव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पता नहीं किन वजहों से उसे गोली मारी गई है. बदमाशों की वारदात से साफ है कि ये हत्या किसी प्लानिंग के तहत की गई है, क्योंकि गोली सीधे सिर पर मारी गई है.
यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI संजीव की गोली मारकर हत्या (ETV BHARAT)

हमलावरों की तलाश जारी :वहीं मधुबन थाना प्रभारी मनीष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि संजीव कुमार को गोली मारी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हाथरस में अब तक 116 मौतों से हाहाकार, हरियाणा सीएम ने भी जताया दुख

ये भी पढ़ें :हरियाणा में दिखी कांग्रेस में जोरदार कलह, चरखी दादरी में विधायक के सामने भिड़ गए कांग्रेसी

ये भी पढ़ें :बाढ़ का डर जोरदार....अंबाला में आशियाने को बचाने की कोशिश, भारी खर्चा कर ऊंचे उठाए जा रहे घर

Last Updated : Jul 2, 2024, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details