सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक कंपनी में भयावह हादसा हो गया. दरअसल, कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी पर शीशा गिर गया. शीशा उसकी गर्दन पर लग गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतनी तेजी से पलक झपकते हुआ कि मौके पर मौजूद बहुत सारे मजदूर भी उसकी जान बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके. दुर्घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
CCTV में कैद हुई घटना: CCTV वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अचानक से शीशा नीचे गिर गया. शीशे के नीचे ही मजदूर दब गया, जबकि साथ वाला एक मजदूर दूर जागर जमीन पर गिर गया. देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई. पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.
यूपी के मजदूर की सोनीपत में मौत: जानकारी देते हुए थाना प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि हादसा गन्नौर में सोनीपत रोड पर स्थित वर्मा टफन ग्लास कंपनी में हुआ है. मजदूर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव लल्हेड़ी का निवासी दीपक (26) ग्लास कंपनी में काम करता था. कंपनी में शीशे का काम था. मंगलवार सुबह दीपक कंपनी में काम कर हा था. तभी कुछ लोग शीशे की लेयर को ऊपर उठा रहे थे, शीशे की एक लेयर उनके हाथ से छूट गई और शीशा वहां काम कर रहे दीपक की गर्दन पर गिर गया.
पुलिस कर रही जांच: हादसे में मजदूर दीपक लहूलुहान हो गया. पास काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने भी लेयर को हटाया, लेकिन तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने फैक्टरी में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी कब्जे में ली है. मामले की आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में ट्रिपल मर्डर मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद, 6 दिन के रिमांड पर आरोपी
ये भी पढ़ें: हरियाणा में रिटायर्ड अधिकारी को होटल में रखा डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ 78 लाख रुपए ठगे