ETV Bharat / state

हिसार के युवक को विदेशी युवती ने दिया शादी का झांसा, लाखों रुपये का लगाया चूना - FOREIGN GIRL FRAUD WITH HISAR YOUTH

हिसार के युवक को विदेशी युवती ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया. युवती ने युवक को ऑनलाइन शादी का झांसा दिया था.

foreign girl Fraud with Hisar youth
foreign girl Fraud with Hisar youth (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2024, 1:17 PM IST

हिसार: हरियाणा में हिसार के युवक को विदेशी युवती ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया. खबर है कि विदेशी युवती ने हरियाणवी युवक को ऑनलाइन शादी का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठग लिए. मामले में साइबर पुलिस थाना ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. विदेशी युवती ने कहा था कि भारत आएगी तो उससे शादी करेगी. लेकिन यह मामला शादी का नहीं बल्कि ठगी का निकला.

हिसार के युवक से विदेशी युवती ने की ठगी: पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 अक्टूबर को विदेशी युवती ने दोस्ती का ऑफर भेजा. इसके बाद फेसबुक से मैसेंजर पर भी मैसेज भेजा था. जिसके बाद दोनों की बातचीत हो गई थी. विदेशी लड़की ने कहा कि जब वे भारत आएगी तो युवक से शादी कर लेगी. लेकिन लड़की ने 5 अक्टूबर को व्हाट्सएप लिंक भेजा. जब चेक किया तो खाते में काफी डॉलर थे.

युवक को लगाया 20 लाख का चूना: इसके बाद लड़की ने अपने खाते से विश्वास दिलाया कि ये राशि उसकी खुद की है. लड़की ने 17 अक्टूबर को मैसेज किया कि वह यमन में कोर्स कर रही है और उसका बैंक खाता बंद हो गया है. इसलिए वे उसे अब रुपयों की जरूरत है. उसके माता-पिता भी बीमार चल रहे हैं. इसके बाद उसने 22 हजार रुपये भेज दिए और लगातार खाता बंद होने पर कई बार अलग-अलग बैंक खातों में उसने युवक से पैसे मंगवाए. आरोप है कि लड़की ने बार-बार पैसे मंगवाए और करीब 20 लाख से ज्यादा की ठगी की. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर किया है. जांच भी की जा रही है.

पुलिस ने करोड़ों रुपये किए बरामद: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल ने पिछले 50 दिनों में ठगी का शिकार हुए कई नागरिकों के करीब 6 करोड़ 4 लाख रुपये से ज्यादा पैसे रिकवर किए हैं. ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग अलग-अलग तरह से नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. पुलिस लगातार इन आरोपियों पर लगाम कसने का काम कर रही है. हालांकि बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: कोहरे का कहर: नारनौंद में रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 20 से ज्यादा लोग घायल

ये भी पढ़ें: महिला अफसर की प्रताड़ना से तंग आकर लिपिक ने किया सुसाइड, अफसर पर केस दर्ज

हिसार: हरियाणा में हिसार के युवक को विदेशी युवती ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया. खबर है कि विदेशी युवती ने हरियाणवी युवक को ऑनलाइन शादी का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठग लिए. मामले में साइबर पुलिस थाना ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. विदेशी युवती ने कहा था कि भारत आएगी तो उससे शादी करेगी. लेकिन यह मामला शादी का नहीं बल्कि ठगी का निकला.

हिसार के युवक से विदेशी युवती ने की ठगी: पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 अक्टूबर को विदेशी युवती ने दोस्ती का ऑफर भेजा. इसके बाद फेसबुक से मैसेंजर पर भी मैसेज भेजा था. जिसके बाद दोनों की बातचीत हो गई थी. विदेशी लड़की ने कहा कि जब वे भारत आएगी तो युवक से शादी कर लेगी. लेकिन लड़की ने 5 अक्टूबर को व्हाट्सएप लिंक भेजा. जब चेक किया तो खाते में काफी डॉलर थे.

युवक को लगाया 20 लाख का चूना: इसके बाद लड़की ने अपने खाते से विश्वास दिलाया कि ये राशि उसकी खुद की है. लड़की ने 17 अक्टूबर को मैसेज किया कि वह यमन में कोर्स कर रही है और उसका बैंक खाता बंद हो गया है. इसलिए वे उसे अब रुपयों की जरूरत है. उसके माता-पिता भी बीमार चल रहे हैं. इसके बाद उसने 22 हजार रुपये भेज दिए और लगातार खाता बंद होने पर कई बार अलग-अलग बैंक खातों में उसने युवक से पैसे मंगवाए. आरोप है कि लड़की ने बार-बार पैसे मंगवाए और करीब 20 लाख से ज्यादा की ठगी की. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर किया है. जांच भी की जा रही है.

पुलिस ने करोड़ों रुपये किए बरामद: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल ने पिछले 50 दिनों में ठगी का शिकार हुए कई नागरिकों के करीब 6 करोड़ 4 लाख रुपये से ज्यादा पैसे रिकवर किए हैं. ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग अलग-अलग तरह से नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. पुलिस लगातार इन आरोपियों पर लगाम कसने का काम कर रही है. हालांकि बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: कोहरे का कहर: नारनौंद में रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 20 से ज्यादा लोग घायल

ये भी पढ़ें: महिला अफसर की प्रताड़ना से तंग आकर लिपिक ने किया सुसाइड, अफसर पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.