हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमेरिका भेजने का झांसा देकर ASI के साथ डेढ़ लाख की ठगी - CYBER FRAUD IN JIND

अमेरिका भेजने का झांसा देकर ठगों ने एएसआई को डेढ़ लाख का चूना लगा दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

CYBER FRAUD IN JIND
अमेरिका भेजने का झांसा देकर ASI के साथ डेढ़ लाख की ठगी (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2025, 7:02 PM IST

जींद:अमेरीका भेजने को झांसा देकर हरियाणा पुलिस के एएसआई से डेढ़ लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. बुधवार को शहर थाना सफीदों पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मूल रूप से उरलाना कला सफीदों निवासी मेजर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा पुलिस मे एएसआई के पद पर कार्यरत है. वह अपने बेटे सतनाम को अमेरिका भेजने का इच्छुक था. जिसके चलते एक जानकार की मार्फत उसका संपर्क फोन पर मुंबई निवासी पूर्ब ओबान से हुआ. बातचीत करने पर सौदा 15 लाख रुपये में तय हो गया. पूर्ब ओबान ने दो लाख रुपये पहले खाते में डलवाने तथा 13 लाख रुपये वीजा आने के बाद देने के लिए कहा.

आरोपी ने पीड़ित के बेटे सतनाम को 25 मार्च 2023 तक अमेरिका भेजने का आश्वासन दिया और सभी दस्तावेज ले लिए. जिस पर उसने दो लाख रुपये आरोपित के खाते में डाल दिए. जिसके बाद से आरोपित से बातचीत व्हाट्सअप काल से होती रही. वह उसे विश्वास दिलाता रहा. बावजूद इसके वह उसके बेटे को अमेरिका नही भेज सका.

जब उसने पैसा वापस लेने के लिए दबाव डाला तो उसने पचास हजार रुपये वापस कर दिए लेकिन डेढ़ लाख रुपये बाद में देने के लिए कहा. आखिरकार उसने बकाया राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. शहर थाना सफीदों पुलिस ने मेजर सिंह की शिकायत पर पूर्ब ओबान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट पर चीनी साइबर हमले, हासिल किए अहम डॉक्यूमेंट

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम के लिए वॉट्सऐप का हो रहा सबसे ज्यादा यूज, टेलीग्राम-इंस्टाग्राम भी बने स्कैमर्स की पसंद: गृह मंत्रालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details