कानपुर: जिले में अब सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर फरार होने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. पिछले कुछ सालों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर कारीगर फरार हो चुके हैं. एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां फीलखाना क्षेत्र में कारीगर अलग-अलग कारोबारियों का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना लेकर रफ्फूचक्कर हो गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शहर के सिविल लाइंस फ्रेंड्स एनक्लेव सोसायटी निवासी शेख सरफराज अली की बिरहाना रोड पर दुकान है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान पर पश्चिम बंगाल के ग्राम मुजलिसपुर के सागरपुर का मानस हेत पिछले 4 साल से काम कर रहा था. मानस फीलखाना क्षेत्र में किराए पर रहता था.बताया कि उन्होंने 24 कैरेट का 891 ग्राम सोना उसे जेवर बनाने के लिए 5 दिसंबर को दिया था. जिसकी कीमत करीब 70 लाख 17 हजार रुपये है. उन्होंने मानस को 6 दिसंबर को कॉल कर जेवर के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उसका नंबर बंद मिला. इसके बाद उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई. वह तत्काल मानस के फीलखाना स्थित घर पर पहुंचे, जहां वह उन्हें नहीं मिला. फिर उन्होंने आस पड़ोस के लोगों से उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.