उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 1.5 करोड़ का सोना लेकर कारीगर फरार, आभूषण बनाने के लिए दिए थे, तब से लापता - ARTISAN ABSCONDS WITH GOLD

दो कारोबारियों को लगाई चपत, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस.

कानपुर में 1.5 करोड़ का सोना लेकर कारीगर फरार.
कानपुर में 1.5 करोड़ का सोना लेकर कारीगर फरार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 1:34 PM IST

कानपुर: जिले में अब सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर फरार होने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. पिछले कुछ सालों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर कारीगर फरार हो चुके हैं. एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां फीलखाना क्षेत्र में कारीगर अलग-अलग कारोबारियों का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना लेकर रफ्फूचक्कर हो गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

शहर के सिविल लाइंस फ्रेंड्स एनक्लेव सोसायटी निवासी शेख सरफराज अली की बिरहाना रोड पर दुकान है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान पर पश्चिम बंगाल के ग्राम मुजलिसपुर के सागरपुर का मानस हेत पिछले 4 साल से काम कर रहा था. मानस फीलखाना क्षेत्र में किराए पर रहता था.बताया कि उन्होंने 24 कैरेट का 891 ग्राम सोना उसे जेवर बनाने के लिए 5 दिसंबर को दिया था. जिसकी कीमत करीब 70 लाख 17 हजार रुपये है. उन्होंने मानस को 6 दिसंबर को कॉल कर जेवर के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उसका नंबर बंद मिला. इसके बाद उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई. वह तत्काल मानस के फीलखाना स्थित घर पर पहुंचे, जहां वह उन्हें नहीं मिला. फिर उन्होंने आस पड़ोस के लोगों से उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

इसी बीच उनकी मुलाकात अजय ज्वेलर्स के मालिक गौरव पाल से हुई. गौरव ने उन्हें बताया कि मानस ने उनकी दुकान से भी 995 ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए लिया था. जिसकी कीमत करीब 79 लाख 10 हजार है. उन्हें भी दी गई तारीख तक जब जेवर नहीं मिले तो वह भी उसकी जांच पड़ताल के लिए निकले थे. काफी समय तक जब मानस हेत का कुछ नहीं पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

फीलखाना थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मानस हेत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल क रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर में इलाके के विवाद में भिड़े किन्ररों के दो गुट, लाठी-डंडे से पीटकर एक को अधमरा किया, फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details