हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में पाई शहादत - ARMY JAWAN RAKESH KUMAR MARTYR

भारतीय सेना की 2-पैरा एसएफ में तैनात मंडी जिला से संबंध रखने वाले जवान नायब सूबेदार राकेश कुमार रविवार को शहीद हो गए.

राकेश कुमार, शहीद जवान
राकेश कुमार, शहीद जवान (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 11:02 PM IST

मंडी: हिमाचल के एक और लाल ने देश के लिए अपनी शहादत दी है. नायब सूबेदार राकेश कुमार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल ब्लह के तहत पड़ने वाले बरनोग गांव से हैं. वह भारतीय सेना की 2-पैरा एसएफ (स्पेशल फोर्स) में थे.

जवान की शहादत पर सीएम सुक्खू ने X पर लिखा "जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मंडी जिले के निवासी नायब सूबेदार राकेश कुमार जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. देश की सेवा में उनके अद्वितीय बलिदान को सदैव याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे."

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवान इलाके के गिदरी जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को यह मुठभेड़ हुई. नायब सूबेदार राकेश कुमार के अलावा तीन अन्य जवान भी इस मुठभेड़ में घायल हुए.

कल पैतृक गांव पहुंचेगी शहीद की पार्थिव देह

सोमवार सुबह 10 बजे शहीद की पार्थिव देह हेलिकॉप्टर के माध्यम से मंडी शहर स्थित कांगणीधार हेलिपैड पहुंचेगी जहां से सेना की गाड़ी के माध्यम से शहीद की पार्थिव देह को उनके पैतृव गांव बरनोग पहुंचाया जाएगा जिसके बाद शहीद जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी.

जवान साल 2001 में हुआ था सेना में भर्ती

शहीद जवान राकेश कुमार की शहादत के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. राकेश कुमार की शहादत पर नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है. बता दें कि बल्ह उपमंडल के बरनोग के निवासी शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार साल 2001 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. नायब सूबेदार राकेश कुमार ने 42 साल की उम्र में शहादत पाई. शहीद जवान अपने पीछे माता भटटी देवी, पत्नी पिया, 14 वर्षीय बेटी व 9 वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं. एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार की शहादत की जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details