मंडी: हिमाचल के एक और लाल ने देश के लिए अपनी शहादत दी है. नायब सूबेदार राकेश कुमार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल ब्लह के तहत पड़ने वाले बरनोग गांव से हैं. वह भारतीय सेना की 2-पैरा एसएफ (स्पेशल फोर्स) में थे.
जवान की शहादत पर सीएम सुक्खू ने X पर लिखा "जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मंडी जिले के निवासी नायब सूबेदार राकेश कुमार जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. देश की सेवा में उनके अद्वितीय बलिदान को सदैव याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे."
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवान इलाके के गिदरी जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को यह मुठभेड़ हुई. नायब सूबेदार राकेश कुमार के अलावा तीन अन्य जवान भी इस मुठभेड़ में घायल हुए.