बोकारोः जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को बोकारो के न्याय सदन सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने की. बैठक शुरू होते ही धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कल हुई शंकर रवानी हत्याकांड का मामला उठा दिया. इस दौरान एसपी पूज्य प्रकाश के साथ सांसद की बहस शुरू हो गई.एसपी ने इस दौरान कल सांसद के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की.इस दौरान सांसद से जमकर तीखी बहस शुरू हो गई.
सांसद ढुलू महतो के आचरण पर बोकारो डीसी ने भी आपत्ति जताई
वहीं मामला बिगड़ता देख बोकारो डीसी विजया जाधव ने मामले में हस्तक्षेप किया और सांसद के इस आचरण पर आपत्ति जताई.डीसी ने कहा कि अधिकारियों को हतोत्साहित करने का अधिकार किसी को नहीं है. डीसी ने कहा कि दिशा की बैठक में इस मुद्दे को उठाना उचित नहीं था. इसके लिए अलग से फर्म है, जहां बात हो सकती थी. उन्होंने सांसद को गरिमा का भी पाठ पढ़ा डाला.
शंकर रवानी को जिला बदर करने के बावजूद वह आया था बोकारो
डीसी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बताया कि थाने से शंकर रवानी के खिलाफ जिला बदर करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी और उसे जिला बदर भी किया गया था, लेकिन उसने कानून का उल्लंघन करते हुए जिले में आने का काम किया और उसने कानून का सम्मान नहीं किया. जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है.