नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में जहां एक तरफ ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं दिन में तेज धूप के चलते तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.59 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान साफ रहेगा. इस दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद 21 से 25 अक्टूबर तक भी आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
गंभीर श्रेणी में पहुंचा आनंद विहार का एक्यूआई:केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह 7:00 बजे तक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 265 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. उधर आनंद विहार का एक्यूआई सबसे अधिक 454 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 152, गुरुग्राम 184, गाजियाबाद में 245, ग्रेटर नोएडा में 135 और नोएडा में एक्यूआई 210 दर्ज किया गया.