नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर गृह मंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज लोग कह रहे हैं दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी है. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अमित शाह अपने घर से 20 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं, तो देश की सुरक्षा व्यवस्था क्या संभालेंगे. अगर अमित शाह से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था नहीं संभल रही है तो इसकी जिम्मेदारी किसी और को दे दें. उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री के घर से कितने किलोमीटर दूरी पर कौन कौन सी बड़ी घटनाएं हुई हैं, इसका पोस्टर भी जारी किया.
अपराध से दहशत में लोग: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का हाल बुरा होता जा रहा है. कानून व्यवस्था चरमरा गई है. हत्याएं हो रही हैं और व्यापारियों को फिरौती की कल आ रही हैं. इतना ही नहीं, महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहे हैं. जैसे 90 के दशक में मुंबई में गैंगवार देखने को मिलते थे, आज वही हाल दिल्ली में है. 2022 में 501 मर्डर हुए, जो पिछले कुछ सालों में सबसे अधिक मर्डर हैं. तीन माह में यमुना पार में जो भी गैंगवार हुए हैं, उनमें 30 लोगों की जानें गई. लोग दहशत में जिंदगी जी रहे हैं.
BJP ने दिल्ली को बना दिया अपराध की राजधानी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) November 28, 2024
दिल्ली में क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है, महिलाओं और व्यापारियों के ख़िलाफ़ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। हर तरफ़ लोग ख़ौफ़ और दहशत में जी रहे हैं। @ArvindKejriwal #BJPMakesDelhiGangsterCapital pic.twitter.com/0oW51V8XGo
लोगों को आ रहे धमकी भरे कॉल: उन्होंने कहा कि इन लोगों ने नारा दिया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. हमने बेटी को पढ़ाने का काम किया, लेकिन इन लोगों ने बेटियों को बचाने का काम नहीं किया. मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि आपने अपराध रोकने के लिए 10 साल में क्या काम किया. बदमाश पैसे न देने पर किडनैप करने व जान से मारने की धमकी देते हैं. साथ ही पुलिस को न बताने की हिदायत देते हैं. बहुत से लोग डरकर पैसा दे भी देते हैं. पुलिस को सूचना नहीं देते हैं. रोज दिल्ली के अंदर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इतना ही नहीं, पैसा न देने पर डराने के लिए दुकानों पर फायरिंग करते हैं. दिल्ली में बिजनेस करना गुनाह हो गया है. महिलाओं के साथ बस और मेट्रो में घटनाएं हो रही हैं.
Map के ज़रिए देखिए कैसे अमित शाह अपने घर से चंद किलोमीटर दूर तक भी दिल्ली को सुरक्षित नहीं रख पा रहे❗👇#BJPMakesDelhiGangsterCapital pic.twitter.com/4LmCroywit
— AAP (@AamAadmiParty) November 28, 2024
गिनाई दिल्ली की बड़ी अपराधिक घटनाएं: उन्होंने आगे कहा कि 23 नवंबर को अमित शाह के घर से 13 किलोमीटर दूर किरण पाल नामक पुलिसकर्मी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. अमित शाह के घर से साढ़े 14 किलोमीटर दूर 31 अक्टूबर को फर्स बाजार में गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं, उनके घर से नौ किलोमीटर की दूर 21 अक्टूबर को करोल बाग में महिला को अगवा कर दुष्कर्म किया गया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आपसे दिल्ली नहीं संभल रही है. साथ ही दिल्ली की महिलाओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वह खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. आपने अपराध रोकने के लिए 10 साल में क्या काम किया.
ये भी पढ़ें: