हैदराबाद: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी Audi Q7 का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस कार को 88.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. खास बात यह है कि यह मौजूदा-जनरेशन का दूसरा फेसलिफ्ट है, जिसे साल 2015 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू की थी और भारत में इसे CKD यूनिट के तौर पर लाया गया है, जिसकी असेंबली पहले शुरू हो गई है.
Audi Q7 Facelift का एक्सटीरियर
बता दें कि Audi Q7 के इस फेसलिफ्ट को जनवरी 2024 में वैश्विक तौर पर पेश किया गया था और इसने मौजूदा-जनरेशन की एसयूवी के जीवनकाल को कुछ सालों के लिए बढ़ा दिया है. Q7 Facelift में किए गए बदलावों की बात करें तो इसमें मुख्य तौर पर कॉस्मेटिक बदलाव ही किए गए हैं.
इसमें Q6 e-Tron जैसे कस्टमाइज़ेबल लाइट सिग्नेचर के साथ नए OLED हेडलैंप, मोटे क्रोम सराउंड और हेक्सागोनल पैटर्न के साथ एक नई ग्रिल, और Q8 SUV से मिलते-जुलते नए डिज़ाइन वाले बंपर मिलते हैं. अपडेटेड वर्जन को पांच एक्सटीरियर कलर्स में पेश किया गया है, जिनमें साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, माइथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल हैं.
Audi Q7 Facelift का इंटीरियर
Q7 फेसलिफ्ट के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें दो अपहोल्स्ट्री शेड्स सीडर ब्राउन और सैगा बेज दिए गए हैं. डैशबोर्ड लेआउट में कोई बदलाव नहीं है, हालांकि इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंटेशन में अपग्रेड किए गए हैं. अपडेटेड Q7 में लेन-चेंज वार्निंग सिस्टम के साथ अपडेटेड वर्चुअल कॉकपिट मिलता है. इसके अलावा वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी मिलता है.
Audi Q7 Facelift का पावरट्रेन
वैसे तो Audi Q7 की यह जनरेशन शुरुआत में डीजल इंजन के साथ पेश की गई थी, लेकिन कुछ सालों बाद कंपनी ने भारतीय बाजार में डीजल कारों की बिक्री बंद करने का फैसला किया था. इसके चलते अब Audi Q7 में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है.
यह इंजन 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑडी की क्वाट्रो AWD तकनीक स्टैंडर्ड तौर पर दी गई है. Audi का दावा है कि Q7 5.6 सेकंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 250kph तक है.