मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1190 अंकों की गिरावट के साथ 79,043.74 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,914.15 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस, एमएंडएम, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई, सिप्ला के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, बैंक, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी में 0.5-2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पीएसयू बैंक और मीडिया में 0.5 फीसदी की तेजी आई.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किया और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई.
निफ्टी पर आईटी और ऑटो स्टॉक सबसे ज्यादा गिरावट वाले रहे, जिसमें क्षेत्रीय सूचकांकों में क्रमश- 2.3 फीसदी और 1.3 फीसदी की गिरावट आई. आईटी स्टॉक में गिरावट रात भर के अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद आई, जिसने ब्याज दरों में कटौती के लिए उम्मीद से धीमी गति का संकेत दिया.
निफ्टी पर आईटी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही, क्षेत्रीय सूचकांकों में क्रमश- 2.3 फीसदी और 1.5 फीसदी की गिरावट आई. आईटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस के शेयरों में 3.5 फीसदी की गिरावट आई. टीसीएस में 1.9 फीसदी की गिरावट आई, टेक महिंद्रा में 2.5 फीसदी की गिरावट आई और एचसीएल टेक में 2.7 फीसदी की गिरावट आई. ऑटो क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.3 फीसदी) और आयशर मोटर्स (-2.2 फीसदी) भी ऑटो क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 24 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 80,258.46 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,283.30 पर खुला.