ETV Bharat / state

'गृहमंत्री अमित शाह बोर्डर की सुरक्षा में रहे नाकाम'; ...स्मृति ईरानी के आरोपों पर AAP का पलटवार - AAP ON SMRITI IRANI ALLEGATIONS

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 10:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. अब आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने भी मान लिया है कि गृहमंत्री अमित शाह देश के सीमाओं की सुरक्षा करने में विफल रहे हैं.

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि स्मृति ईरानी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह देश की क़ानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. अमित शाह की असफलता के चलते ही गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत पूरे देश में रोहिंग्या बसे हुए हैं. रोहिंग्याओं को देश में घुसने के लिए शाह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो, और रोहिंग्याओं को दिल्ली के बक्करवाला में बसाने के लिए हरदीप पुरी को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए ना कोई काम है, ना कोई विजन है, और ना ही कोई सीएम चेहरा है. भाजपा को दिल्ली में अपनी हार तय दिख रही है. इसलिए ये लोग आप के विधायकों पर केस कर रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह पर AAP का आरोप: प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि स्मृति ईरानी ने एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है. गृह मंत्री अमित शाह देश की क़ानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं, जिसके चलते आज देश में हर जगह रोहिंग्या बसे हुए हैं. शाह न तो देश की बाहरी सीमाओं को सुरक्षित कर पाए और न ही दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाल पाए.

स्मृति इरानी पर पलटवार: प्रियंका कक्कड़ ने ये भी कहा कि दिल्ली की क़ानून व्यवस्था सीधे तौर पर अमित शाह के अधीन आती है. देश की सीमाओं की सुरक्षा भी उन्हीं के अधीन आती है. स्मृति ईरानी ने आज हिम्मत करके शाह को चुनौती दी है, और कहा है कि ऐसे देशद्रोह के मामले में उनके ऊपर मुक़दमा होना चाहिए, जो देश के बॉर्डर्स को सुरक्षित करने में बुरी तरह से फेल रहे.

वोटर लिस्ट स्कैम का आरोप: प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली चुनाव आते-आते भाजपा वाले ईडी-सीबीआई के छापे भी डलवाएंगे. इसमें सीएम आतिशी के गिरफ्तार होने की भी पूरी संभावना है. आज यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है कि देश में हर जगह रोहिंग्या कैसे घुस आए? इसको लेकर अमित शाह के ऊपर देशद्रोह का मुक़दमा होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सार्वजनिक तौर पर बक्करवाला में रोहिंग्या बसाए हैं, उनको गिरफ्तार करना चाहिए. तभी सारी जानकारी मिलेगी और पता चलेगा कि शनिवार को हमने जो खुलासा किया था कि भाजपा के सांसदों और मंत्रियों के घर पर लोकसभा चुनाव के समय जो केवल 4-5 वोट थे, वो 15 दिसंबर के बाद 40-45 तक कैसे पहुंच गए? क्या कहीं इन लोगों ने वोटों के लिए रोहिंग्या अपने घर में तो नहीं बसाए? इसलिए अमित शाह की जवाबदेही तय की जाए.

स्मृति ईरानी का AAP पर आरोप: बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा था कि दिल्ली वालों के अधिकारों पर आम आदमी पार्टी के सौजन्य से घुसपैठियों और बांग्लादेशियों का कब्जा हो रहा है. फर्जी आधार कार्ड और फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं. इसकी तस्दीक संगम विहार में पुलिस की ओर से पिछले दिनों की गई. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायक राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड और आई कार्ड बनवाने में मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. अब आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने भी मान लिया है कि गृहमंत्री अमित शाह देश के सीमाओं की सुरक्षा करने में विफल रहे हैं.

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि स्मृति ईरानी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह देश की क़ानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. अमित शाह की असफलता के चलते ही गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत पूरे देश में रोहिंग्या बसे हुए हैं. रोहिंग्याओं को देश में घुसने के लिए शाह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो, और रोहिंग्याओं को दिल्ली के बक्करवाला में बसाने के लिए हरदीप पुरी को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए ना कोई काम है, ना कोई विजन है, और ना ही कोई सीएम चेहरा है. भाजपा को दिल्ली में अपनी हार तय दिख रही है. इसलिए ये लोग आप के विधायकों पर केस कर रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह पर AAP का आरोप: प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि स्मृति ईरानी ने एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है. गृह मंत्री अमित शाह देश की क़ानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं, जिसके चलते आज देश में हर जगह रोहिंग्या बसे हुए हैं. शाह न तो देश की बाहरी सीमाओं को सुरक्षित कर पाए और न ही दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाल पाए.

स्मृति इरानी पर पलटवार: प्रियंका कक्कड़ ने ये भी कहा कि दिल्ली की क़ानून व्यवस्था सीधे तौर पर अमित शाह के अधीन आती है. देश की सीमाओं की सुरक्षा भी उन्हीं के अधीन आती है. स्मृति ईरानी ने आज हिम्मत करके शाह को चुनौती दी है, और कहा है कि ऐसे देशद्रोह के मामले में उनके ऊपर मुक़दमा होना चाहिए, जो देश के बॉर्डर्स को सुरक्षित करने में बुरी तरह से फेल रहे.

वोटर लिस्ट स्कैम का आरोप: प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली चुनाव आते-आते भाजपा वाले ईडी-सीबीआई के छापे भी डलवाएंगे. इसमें सीएम आतिशी के गिरफ्तार होने की भी पूरी संभावना है. आज यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है कि देश में हर जगह रोहिंग्या कैसे घुस आए? इसको लेकर अमित शाह के ऊपर देशद्रोह का मुक़दमा होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सार्वजनिक तौर पर बक्करवाला में रोहिंग्या बसाए हैं, उनको गिरफ्तार करना चाहिए. तभी सारी जानकारी मिलेगी और पता चलेगा कि शनिवार को हमने जो खुलासा किया था कि भाजपा के सांसदों और मंत्रियों के घर पर लोकसभा चुनाव के समय जो केवल 4-5 वोट थे, वो 15 दिसंबर के बाद 40-45 तक कैसे पहुंच गए? क्या कहीं इन लोगों ने वोटों के लिए रोहिंग्या अपने घर में तो नहीं बसाए? इसलिए अमित शाह की जवाबदेही तय की जाए.

स्मृति ईरानी का AAP पर आरोप: बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा था कि दिल्ली वालों के अधिकारों पर आम आदमी पार्टी के सौजन्य से घुसपैठियों और बांग्लादेशियों का कब्जा हो रहा है. फर्जी आधार कार्ड और फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं. इसकी तस्दीक संगम विहार में पुलिस की ओर से पिछले दिनों की गई. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायक राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड और आई कार्ड बनवाने में मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.