नई दिल्ली: दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर अपनी प्रभावी कार्रवाई से शहर के अपराध जगत में खलबली मचा दी है. पुलिस ने कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर जुनैद उर्फ जुन्नू को वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एक हत्या के प्रयास के मामले में लंबित वारंट के फलस्वरूप हुई है.
गोली चलाने के मामले में वांटेड था आरोपी: गिरफ्तार आरोपी जुनैद को ज्योति नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल पर गोली चलाने के मामले में वांटेड था. विवेचना के दौरान पता चला कि अनिल और गौरव के बीच एक आर्थिक विवाद चल रहा था. गौरव ने अपने पैसे वसूलने के लिए जुनैद से संपर्क किया, जिसने हाशिम बाबा गैंग के सदस्यों अनस और फुरकान को बुलाया ताकि अनिल पर प्रभाव डाला जा सके.
30 अगस्त 2024 की रात, जब अनिल घर जा रहा था, तब जुनेद और उसके साथियों ने मिलकर अनिल पर गोली चला दी, जिससे अनिल के पैर में गोली लगी. इस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गौरव, अनस और फुरकान को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जुनैद फरार हो गया था.
बार-बार ठिकाना बदल रहा था आरोपी: जुनैद की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर सुनील कुंडू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. आरोपित ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदला और सूरत, जयपुर और झज्जर में छिपता रहा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के शालीमार बाग में नाबालिग लड़के की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव
गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के माध्यम से पुलिस ने उसे दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह कर्दम पुरी का निवासी है और अनपढ़ है. वह कर्दम पुरी में एक कसाई की दुकान चलाता है. उसने बताया कि वह फुरकान और अनस के संपर्क में आया था, जिसने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया.
गैंगस्टरों के इंस्टाग्राम पेजों से हुआ प्रेरित: जुनैद ने अपनी गिरफ्तारी के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि उसने अपराध की दुनिया में प्रवेश करने का फैसला फुरकान और अन्य गैंगस्टरों के इंस्टाग्राम पेजों से प्रेरित होकर किया था. हाशिम बाबा गैंग के सदस्य अनस और फुरकान से उसका संबंध उसे गंभीर अपराधों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार