नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच दिल्ली चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को अपना नया गाना लॉन्च किया है, जिसका थीम "बहाने नहीं, बदलाव चाहिए, दिल्ली में बीजेपी सरकार चाहिए" है. इस गाने के माध्यम से बीजेपी दिल्ली में बदलाव की बात कर रही है. साथ ही गाने में बीजेपी की योजनाओं और दिल्ली में उनकी सरकार लाने के उद्देश्य को प्रमोट किया जा रहा है.
पार्टी के संदेश को जनता तक पहुंचाना: बीजेपी ने जो नया गाना लॉन्च किया है, वह 2 मिनट 26 सेकंड का है. इस गाने का उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के संदेश को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाना है. बीजेपी के नए गाने के बैकग्राउंड वीडियो में दिल्ली की कुछ प्रमुख समस्याओं को उजागर किया गया है. इसमें बारिश के दौरान डूबती हुई दिल्ली की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिससे यह संदेश दिया जा रहा है कि दिल्ली में बुनियादी ढांचे की स्थिति सुधारने की आवश्यकता है.
#WATCH | Delhi: At BJP's Parivartan rally, Prime Minister Narendra Modi says " i am confident that lotus is going to bloom in delhi assembly elections as well. only bjp can give delhi the status of the best capital city in the world. this is the best time to win the hearts of the… pic.twitter.com/glwXmjdbmr
— ANI (@ANI) January 5, 2025
वीडियो में दिल्ली की समस्याओं को प्रमुखता से दिखाया: वीडियो में पानी टैंकरों और साफ-सफाई की समस्याओं को भी प्रमुखता से दिखाया गया है. दिल्ली बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर गाने को पोस्ट करते हुए लिखा, "दंगों का दाग अब नहीं, यमुना में झाग अब नहीं, नल से पानी साफ चाहिए, कूड़े का पहाड़ अब नहीं, झूठे वादों को अब तगड़ी फटकार चाहिए. परिवर्तन हमको दिल्ली में इस बार चाहिए, दिल्ली में भाजपा सरकार चाहिए." बीजेपी ने अपना नया गाना उसी समय लॉन्च किया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी सौगात दी.
VIDEO | Delhi BJP President Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) on Prime Minister Narendra Modi's Parivartan Rally in the national capital says, " pm modi is giving a gift of rs 12,200 crore to people of delhi. two days back, he dedicated the development projects worth rs 4,500… pic.twitter.com/5Zk8l2JnXE
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2025
पीएम ने किया कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन: बता दें, दिल्ली में आज पीएम मोदी ने करोड़ों रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने सर्वप्रथम साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया. इससे दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यात्रा का समय कम होगा और यातायात में सुधार होगा, जिससे दिल्लीवासियों को सुविधा मिलेगी. इस दौरान पीएम ने नमो भारत ट्रेन में यात्रा की और बच्चों से बातचीत भी की. इसके बाद पीएम ने रोहिणी में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने दिल्लीवासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: