हैदराबाद: ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक मशहूर ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती से फिल्मों तक और पर्सनल लाइफ से चर्चा में बनी रहती हैं. बीते कुछ समय से ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरों से चर्चा में हैं. हालांकि कपल ने इस पर ऐसा कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के हालिया इंटरव्यू और बयानों में कुछ ऐसी बातें निकलकर सामने आई हैं, जो अलगाव की अटकलों को खारिज कर रहे थे. अब अभिषेक और ऐश्वर्या राय के अलग होने की चर्चा और भी तेज होने लगी है. दरअसल, ऐश्वर्या एक इवेंट में नजर आई जहां उनके नाम के पीछे सरनेम बच्चन नहीं था.
ऐश्वर्या राय ने दुबई हुए इवेंट 'ग्लोबल वुमन फोरम 2024' में शिरकत की थी. इस इवेंट में ऐश्वर्या राय ने स्टेज पर खडे़ होकर महिला सशक्तिकरण पर अहम बातें कीं. इस दौरान वह अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहीं. वहीं, यहां से आए वीडियो में ऐश्वर्या राय के नाम के पीछे बच्चन सरनेम नहीं दिख रहा है. इस वायरल वीडियो से एक बार फिर अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. लोग कपल के रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर बातें बना रहे हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का सच क्या है.
क्या है 'बच्चन' सरनेम ना होने का सच?
ऐश्वर्या राय के नाम से बच्चन सरनेम हटने के सभी दावें झूठे हैं. बता दें, ऐश्वर्या राय के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल में उनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन लिखा हुआ है. और दुबई के इवेंट से जो वीडियो आया है, उसमें छोटा और प्रोफेशनल रिप्रेजेंटेशन के लिए यह नाम इस्तेमाल किया है. बता दें, ऐश्वर्या ने अपने नाम के पीछे से पति अभिषेक बच्चन का सरनेम नहीं हटाया है.