हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस बार भी हिमाचल में चौका लगाएगी BJP, CAA पर लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष: अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur on Sukhu Govt

Anurag Thakur Visit Kangra: केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर आज कांगड़ा पहुंचे. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि इस बार भी हिमाचल की 4 सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

Anurag Thakur Visit Kangra
Anurag Thakur Visit Kangra

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 1:30 PM IST

अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री एवं उम्मीदवार हमीरपुर संसदीय सीट

धर्मशाला: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद अनुराग ठाकुर पहली बार कांगड़ा पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांगड़ा एयरपोर्ट पर अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. कांगड़ा पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एयरपोर्ट पर गाड ऑफ ऑनर दिया. जिला कांगड़ा के देहरा में अनुराग ठाकुर नशा मुक्त सुरक्षा युक्त बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 5वीं बार हिमाचल संसदीय सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं, उन्होंने दावा किया कि इस बार भी प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा काबिज होगी और केंद्र में 400 पार के साथ सरकार बनाएंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वो अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के सामने पीएम मोदी की गारंटी और विकासात्मक परियोजनाओं को लेकर जाएंगे और जीत हासिल करेंगे.

'टुकड़ों में बंटी है कांग्रेस'

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आज प्रदेश और देश में तीतर-बितर हुई पड़ी है. उनके पास न कोई नेता है न नीयत, वो टुकड़ों में बंटे हुए हैं. इसलिए टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये हाल उनकी नकारात्मक राजनीति की वजह से हुआ है. वो देश को पूर्व-पश्चिम, उत्तर दक्षिण में बांटते हैं. धर्म-जाति और संप्रदाय में बांटते हैं. उनके पास आज देश के उत्थान का कोई मॉडल नहीं है, इसलिए उनकी हर गारंटी और मॉडल फेल हो रहे हैं. अब देश में सिर्फ एक ही गारंटी चल रही है और वो है प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी.

सुक्खू सरकार पर कसा तंज

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मौजूदा सरकार से जनता ही नहीं उनके खुद के नेता भी परेशान हैं. इसलिए उन्हें छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं. कांग्रेस ने महिलाओं के लिए चुनावों से पहले जो गारंटियां दी थी, उसके लिए फॉर्म भरवाए और चुनावों के बाद वो कूड़ेदान में डाल दिए. उन्होंने कहा कि अब जो कांग्रेस नारी न्याय गारंटी की बात कर रही है, ये न जाने कहां पड़ी हुई मिलेगी.

CAA मुद्दे पर विपक्ष पर साधा निशाना

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएए के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार पर भी कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सीएए से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. विपक्ष इस मुद्दे पर भ्रम फैलाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश से बाहर प्रताड़ित हो रहे लोगों को न्याय दिलाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है.

'हिमाचल की चारों सीटों पर जीतेगी BJP'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सरकार जिसकी भी हो चुनाव में चारों सीटें भाजपा ही जीतेगी, क्योंकि जनता मन बना चुकी है कि प्रधानमंत्री मोदी ही हैं जो सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. साल 2014 में भी प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार थी, फिर भी जनता ने भाजपा पर ही विश्वास जताया. अब भी हम ही जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जनता का मोहभंग हो चुका है. साल 2014, 2019 में केंद्र में जनता ने इन्हें उतनी भी सीटें नहीं दी कि इनका नेता प्रतिपक्ष बन पाए और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, भले ही ये लोग जिसका भी समर्थन ले लें.

हमीरपुर से 5वीं बार चुनावी रण में

बता दें कि हमीरपुर सीट से लगातार 4 बार चुनाव जीत चुके अनुराग ठाकुर को बीजेपी ने 5वीं बार चुनाव मैदान में उतारा है. 2008 उप चुनाव में संसद पहुंचने के बाद उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में भी हमीरपुर से ही लोकसभा चुनाव जीता था. अनुराग ठाकुर ने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 3,99,572 वोटों के अंतर से हराया था. अनुराग ठाकुर मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में युवा और खेल मामलों के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इससे पहले वो बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें:Anurag Singh Thakur Profile: अनुराग सिंह ठाकुर जिनके पिता रह चुके हैं हिमाचल के 2 बार CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details