हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नादौन में भाजपा सेक्टर प्रभारियों की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा के सेक्टर प्रभारी के साथ चर्चा करना रहा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस व I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन में आपसी तकरार देखने को मिल रही है. जिसके चलते कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए भी कांग्रेस सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पा रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि भाजपा 2024 के चुनाव में जीत हासिल करती है, तो देश की स्थिति रूस की तरह हो जाएगी, जहां पर चुनावों की मात्र औपचारिकता होती है.
झारखंड के CM पर बोले अनुराग ठाकुर:वहीं, ED की कार्रवाई से भाग रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के सीधे आरोप लगे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ईडी की कार्रवाई के समक्ष जवाब देने से कतरा रहे हैं, जो कि गंभीर विषय है. जिस पर न तो कांग्रेस पार्टी और न ही आम आदमी पार्टी और 'इंडिया' गठबंधन बोलने से बच रहे हैं.
'लालू प्रसाद यादव ने तो जानवरों को भी नहीं बख्शा':केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी लगातार भ्रष्टाचार किया था. अब लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करवा रही है. अनुराग ने कहा कि अगर आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है, तो जांच में हिस्सा लेना चाहिए. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला किया. इन्होंने तो जानवरों तक को नहीं बख्शा. लालू जब केंद्र में मंत्री बने तो जॉब के बदले जमीन लिखवा ली. जिसको लेकर आज जांच चल रही है और जब चलती है तो ये प्रदर्शन करवाते हैं. अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो आइए जांच में सहयोग करें.