मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'भाजपा कैसे जान गई कि हम 400 पार होंगे', एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बोले कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को - Fundelal Singh Marko on exit poll - FUNDELAL SINGH MARKO ON EXIT POLL

लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले एग्जिट पोल पर शहडोल से कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जिस तरह के आंकड़े अभी दिखाए जा रहे हैं, अगर ऐसा हुआ तो इस देश में लोकतंत्र से लोगों का विश्वास खत्म हो जाएगा.

FUNDELAL SINGH MARKO ON EXIT POLL
फुंदेलाल सिंह मार्को और सीएम मोहन यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 2:23 PM IST

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पुष्पराजगढ़ से विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. मार्को ने कहा कि ''1 तारीख को पूरे देश में मतदान हो चुका है. इसके लिए मैं कांग्रेस पार्टी की तरफ से सभी देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं. एग्जिट पोल में जिस तरह के आंकड़े अभी दिखाए जा रहे हैं, अगर ऐसा हुआ तो इस देश में लोकतंत्र से लोगों का विश्वास खत्म हो जाएगा. दरअसल कई एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने के अनुमान जताए गए हैं.''

'भाजपा कैसे जान गई कि हम 400 पार होंगे', एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कांग्रेस प्रत्याशी (Etv Bharat)

'मध्यप्रदेश में कांग्रेस करेगी बेहतर प्रदर्शन'

इन्ही आंकड़ों को लेकर फुंदेलाल सिंह ने आगे कहा कि ''इस बार कई सीटों पर कम मतदान हुआ, क्योंकि लोगों को लगता था कि अगर बिना वोट दिए भाजपा की सरकार बनती है तो फिर आम जनता कड़ी धूप में वोट के लिए क्यों जाए. आम जनता में जो भावनाएं बन रही हैं वह हमारे देश व लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. 4 तारीख को परिणाम आने दीजिए. हम तो विपक्ष के हैं, कांग्रेस के लोग हैं. पूरे देश में कड़ी मेहनत के साथ प्रचार-प्रसार किया गया है. आम जनता ने कांग्रेस के वचन पत्र को स्वीकार किया है. इस बार मध्य प्रदेश में लगभग 15 सीटें आने की उम्मीदें हैं. मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस को साइलेंट वोटिंग हुई है. इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करेगी.''

ये भी पढ़ें:

MP का एक ऐसा विधायक जो रिश्तेदारी के दम पर जीत लेता है चुनाव, क्या फुंदेलाल मार्को के आगे चमक पायेगा बीजेपी का ये 'हीरा'

शहडोल सीट में गोंड जाति के लोग होते हैं निर्णायक, जानिए क्या कहता है जातिगत समीकरण

भाजपा पहले से कैसे जान गई 400 पार जाएंगे

मार्को ने आगे बताया कि धन बल पैसा और प्रशासन का उपयोग भारतीय जनता पार्टी ने भरपूर किया है. लोग दहशत में थे, जिस प्रकार का वातावरण भाजपा के द्वारा बनाया गया कि 400 पार. ऐसा कौन सा अंतर्यामी व्यक्ति है जो नारा दे रहा है. कैसे भाजपा जान गई कि हम 400 पार होंगे. वोटिंग करने वाला मतदाता है. जब तक वोटिंग की गिनती नहीं हो जाती तब तक यह नहीं कहा जा सकता. अगर ऐसा होता है तो यह सत्य है कि ईवीएम का पूर्णता खेल है. हम इसको किसी प्रकार से नकार नहीं सकते. कांग्रेस हमेशा ईवीएम से वोटिंग के विरोध में रही है. कांग्रेस ने हमेशा वॉलेट पेपर से वोटिंग की मांग की है, जिससे मतदाता संतुष्ट हो सकें. ईवीएम के प्रति देश में आज भी लोगों की नाराजगी बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details