राजकोट (गुजरात) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने इतिहास रचा है. मंधाना ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 10वां शतक ठोंका है. जिसके साथ ही बाएं हाथ की भारत की इस स्टार बल्लेबाज ने महिला वनडे क्रिकेट के 3 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
महिला क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज वनडे शतक
आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में स्मृति मंधाना ने 70 गेंद में तूफानी शतक पूरा किया, और महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बैटर बन गई. मंधाना ने इस मैच में 80 गेंद में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े.
SMRITI MANDHANA - FASTEST ODI HUNDRED BY AN INDIAN IN WOMEN'S CRICKET 📢
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2025
- The Backbone of Indian batting. pic.twitter.com/KxKgUE8ViY
Led from the front and how 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
What a knock THAT 🙌
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/4dQVq6JTRm
10 वनडे शतक पूरा करने वाली पहली भारतीय
स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में अपने वनडे करियर का अपना 10वां शतक जड़ा, इस शतक के साथ ही वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 शतक पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. वह पहले से ही भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में उनके बाद पूर्व कप्तान मिताली राज का नाम हैं, जिन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए 7 वनडे शतक जड़े थे. हरमनप्रीत कौर के नाम भी 6 वनडे शतक दर्ज हैं.
🚨 HISTORY AT RAJKOT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2025
Smriti Mandhana becomes the first Indian to complete 10 Hundreds in Women's ODI History ⚡ pic.twitter.com/xhhskuBeQn
सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली दुनिया की तीसरी बैटर
इस शतक के साथ ही स्मृति मंधाना संयुक्त रूप से दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली महिला बैटर बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड की टेमी ब्यूमोंट के 10 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग के नाम सबसे ज्यादा 15 शतक हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 13 शतक लगाए हैं. इस तरह मंधाना 10 शतक पूरा करने वाली दुनिया की केवल चौथी बैटर बनी हैं.
Most ODI Hundreds in Women's Cricket History:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 15, 2025
Meg Lanning - 15
Suzie Bates - 13
Smriti Mandhana - 10*
- SMRITI MANDHANA IS COMING FOR THE TOP..!!!! 🔥 pic.twitter.com/wP0Om6qvYW
महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा वनडे शतक :-
- मेग लैनिंग - 15
- सुज़ी बेट्स - 13
- स्मृति मंधाना - 10*