ETV Bharat / sports

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, महिला वनडे क्रिकेट के ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम - SMRITI MANDHANA WORLD RECORD

स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर महिला वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 15, 2025, 1:05 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 1:18 PM IST

राजकोट (गुजरात) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने इतिहास रचा है. मंधाना ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 10वां शतक ठोंका है. जिसके साथ ही बाएं हाथ की भारत की इस स्टार बल्लेबाज ने महिला वनडे क्रिकेट के 3 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

महिला क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज वनडे शतक
आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में स्मृति मंधाना ने 70 गेंद में तूफानी शतक पूरा किया, और महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बैटर बन गई. मंधाना ने इस मैच में 80 गेंद में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े.

10 वनडे शतक पूरा करने वाली पहली भारतीय
स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में अपने वनडे करियर का अपना 10वां शतक जड़ा, इस शतक के साथ ही वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 शतक पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. वह पहले से ही भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में उनके बाद पूर्व कप्तान मिताली राज का नाम हैं, जिन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए 7 वनडे शतक जड़े थे. हरमनप्रीत कौर के नाम भी 6 वनडे शतक दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली दुनिया की तीसरी बैटर
इस शतक के साथ ही स्मृति मंधाना संयुक्त रूप से दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली महिला बैटर बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड की टेमी ब्यूमोंट के 10 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग के नाम सबसे ज्यादा 15 शतक हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 13 शतक लगाए हैं. इस तरह मंधाना 10 शतक पूरा करने वाली दुनिया की केवल चौथी बैटर बनी हैं.

महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा वनडे शतक :-

  1. मेग लैनिंग - 15
  2. सुज़ी बेट्स - 13
  3. स्मृति मंधाना - 10*

ये भी पढे़ं :-

राजकोट (गुजरात) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने इतिहास रचा है. मंधाना ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 10वां शतक ठोंका है. जिसके साथ ही बाएं हाथ की भारत की इस स्टार बल्लेबाज ने महिला वनडे क्रिकेट के 3 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

महिला क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज वनडे शतक
आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में स्मृति मंधाना ने 70 गेंद में तूफानी शतक पूरा किया, और महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बैटर बन गई. मंधाना ने इस मैच में 80 गेंद में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े.

10 वनडे शतक पूरा करने वाली पहली भारतीय
स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में अपने वनडे करियर का अपना 10वां शतक जड़ा, इस शतक के साथ ही वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 शतक पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. वह पहले से ही भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में उनके बाद पूर्व कप्तान मिताली राज का नाम हैं, जिन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए 7 वनडे शतक जड़े थे. हरमनप्रीत कौर के नाम भी 6 वनडे शतक दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली दुनिया की तीसरी बैटर
इस शतक के साथ ही स्मृति मंधाना संयुक्त रूप से दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली महिला बैटर बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड की टेमी ब्यूमोंट के 10 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग के नाम सबसे ज्यादा 15 शतक हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 13 शतक लगाए हैं. इस तरह मंधाना 10 शतक पूरा करने वाली दुनिया की केवल चौथी बैटर बनी हैं.

महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा वनडे शतक :-

  1. मेग लैनिंग - 15
  2. सुज़ी बेट्स - 13
  3. स्मृति मंधाना - 10*

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 15, 2025, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.