नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. माीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को 50 दिनों के लिए रद्द किया है. इस ट्रेन का रखरखाव और संचालन उत्तरी रेलवे ज़ोन द्वारा किया जा रहा है.
ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में दिल्ली और कटरा के बीच कुल दो वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं. इनमें ट्रेन नंबर 22439/22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22477/22478 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
दोनों में से रेलवे ने सिर्फ ट्रेन नंबर 22439/22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं रद्द कर दी हैं. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटे 5 मिनट में 655 किमी की दूरी तय करती है.
किस दिन चलती है ट्रेन?
यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते सभी दिन चलती है. यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होती है और दोपहर 2 बजकर5 मिनट कटरा पहुंचती है. अपनी वापसी यात्रा पर यह ट्रेन कटरा से 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती है और रात 11 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचती है.
कहां हैं ट्रेन के स्टॉप?
अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन रास्ते में चार स्टेशनों पर रुकती है. इनमें अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी और जम्मू तवी शामिल हैं. ट्रेन में दो तरह की सीटें हैं - एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार. नई दिल्ली और कटरा के बीच एसी चेयर कार में यात्रा करने के लिए यात्री को 1665 रुपये देने होते हैं, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए टिकट की कीमत 3055 रुपये है.
कब से बंद होगा संचालन?
भारतीय रेलवे ने 16 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक के लिए ट्रेन का परिचालन रद्द किया है. जम्मू स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के सिलसिले में जम्मू यार्ड में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन को रद्द किया गया है.
यह भी पढ़ें- आधार मित्र क्या है और किस तरह कर सकता है आपकी मदद? जानें कैसे करें इस्तेमाल