राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चेन्नई में डकैती के दो आरोपी सांचौर में पकड़े गए, 750 ग्राम सोने और 4 किलो चांदी के आभूषण बरामद - AGTF action in Sanchore

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने चेन्नई के कृष्णा ज्वैलर्स शोरूम पर हथियारों के दम पर डकैती की वारदात में शामिल दो लोगों को दबोचा है. आरोपियों ने सोने और चांदी के 13 किलो के आभूषण की लूट की थी. टास्क फोर्स ने दोनों के पास 750 ग्राम सोने और 4 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए हैं.

एजीटीएफ की सांचौर में कार्रवाई
एजीटीएफ की सांचौर में कार्रवाई (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 10:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने चेन्नई के ज्वैलरी शोरूम में डकैती के दो आरोपियों को सांचौर में पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से 750 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. इस गिरोह के सदस्य गुजरात में हुई 12 किलो सोना लूट की वारदात में भी शामिल थे. आरोपियों को पकड़ने वाली एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम के सदस्यों को 10-10 हजार के नकद इनाम की घोषणा की गई है..

एडीजी क्राइम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने चेन्नई के कृष्णा ज्वैलर्स शोरूम पर हथियारों के दम पर डकैती की वारदात में शामिल दो लोगों को पकड़ा है. आरोपियों ने सोने और चांदी के आभूषण लूटे थे. टास्क फोर्स ने लूट के मामले में वांछित दो बदमाशों को सांचौर जिले से दस्तयाब कर तमिलनाडु से आई विशेष पुलिस टीम को सुपुर्द कर दिया है. इन बदमाशों को पकड़ने वाली एजीटीएफ के हर सदस्य को 10-10 हजार रुपए के नकद इनाम से सम्मानित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई , रोहित गोदारा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को दबोचा - GANGSTER ARREST

गुजरात में हुई लूट में शामिल था आरोपी : एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी खुमानियों की ढाणी डूंगरवा थाना बागोड़ा जिला सांचौर निवासी सुरेश विश्नोई और गांव बावरला थाना सरवाना जिला सांचौर निवासी अशोक कुमार विश्नोई हैं. अशोक विश्नोई अपराधी प्रवृत्ति का है. ये पहले भी सोना और पेट्रोल पंप लूट की घटना में शामिल रहा था. इसके विरुद्ध सांचौर और जोधपुर जिले में सात आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इस गिरोह के सदस्य गुजरात में 12 किलो सोना लूट की वारदात में भी शामिल रहे हैं. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि डीआईजी योगेश यादव और एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन में सक्रिय आपराधिक गिरोह और गैंगस्टर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हैड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह बृजेश कुमार की एक टीम रवाना की गई है.

चेन्नई में की थी बड़ी लूट : तमिलनाडु में चेन्नई कमिश्नरेट के जिला अवाडी में थाना मुथापुडुपेट स्थित कृष्णा ज्वैलर्स शोरूम में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने 15 अप्रैल को डकैती की वारदात की थी, जिसमें हथियारों की नोक पर कर्मचारियों को डरा धमकाकर 4 किलो सोने के आभूषण, 13 किलो चांदी के आभूषण बदमाश लूट ले गए थे. टीम को सूचना मिली की घटना के आरोपी सुरेश बिश्नोई और अशोक कुमार सांचौर जिले में छुपे हुए हैं. सूचना पर एजीटीएफ ने अपनी पहचान छुपाते हुए भीनमाल, सांचौर, चितलवाना, धोरीमना बाड़मेर और जोधपुर में डकैतों के संबंध में जानकारी जुटाई. इसके बाद इन दोनों बदमाशों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर 750 ग्राम सोने के आभूषण, लगभग 4 किलो चांदी और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. दोनों बदमाशों को तमिलनाडु से आई टीम को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details