बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, जानें वोटिंग की वजह और तारीख ? - Agiaon Assembly by election

Agiaon by election : बिहार की अगिआंव विधानसभा की खाली पड़ी सीट पर 1 जून को उपचुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने यहां पर होने वाले बाइपोल की घोषणा कर दी है. 4 जून को नतीजे घोषित होंगे. जानिए क्यों हो रहे अगिआंव में चुनाव

अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव
अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 5:03 PM IST

पटना: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के साथ बिहार में विधानसभा की अगिआंव सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव के साथ ही अगिआंव विधानसभा की सीट पर चुनाव होंगे. सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. इसके नतीजे भी लोकसभा चुनावों के परिणामों के साथ ही साथ 4 जून को आएंगे. बिहार में सभी सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे. आखिरी चरण के दौरान ही अगिआंव विधानसभा का उपचुनाव भी होंगे.

1 जून को अगिआंव विधानसभा उपचुनाव: बता दें कि अगिआंव विधानसभा की सीट रिक्त हो गई थी. सीपीआईएमएल के (पूर्व) विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा मिलने पर स्पीकर ने उनकी सदस्यता को समाप्त कर दिया था. मनोज मंजिल को आजीवन कारावास का दंड मिलने की वजह से ये सीट खाली हो गई थी. मनोज मंजिल किसान की हत्या के दोषी करार दिए जाने के बाद भोजपुर की एमपीएमएलए कोर्ट ने उनके साथ 21दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

क्या कहता है कानून : दो साल या दो साल से ऊपर की सजा पाने वाले विधायक, सांसद या जनप्रतिनिधि को कानून के मुताबिक चुनाव लड़ने पर सजा की अवधि खत्म होने के 6 साल बाद तक अयोग्य घोषित हो जाते हैं. मनोज मंजिल को हत्याकांड के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इस वजह से उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. इसी सीट पर लोकसभा चुनावों के साथ अगिआंव विधानसभा उपचुनाव भी होगा.

Last Updated : Mar 16, 2024, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details