अजमेर.सेशन कोर्ट में शनिवार को वकीलों ने कार्य का बहिष्कार किया. वहीं, 19 फरवरी को भी कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से लक्ष्मणगढ़ बार संघ को तलब किए जाने से वकील नाराज हैं. अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर की पीठ में एसबी क्रिमिनल मिसलेनियस पिटीशन सुरेंद्र निठारवाल बनाम राज्य सरकार लगी हुई थी. इसमें वकील सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हो पाए और उन्होंने लक्ष्मणगढ़ में कार्य स्थगन का हवाला दिया.
इस पर हाईकोर्ट ने कार्य स्थगन करने के मामले में लक्ष्मणगढ़ बार संघ को तलब किया. इसके खिलाफ सीकर संभाग मुख्यालय पर राज्य स्तरीय अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी का सम्मेलन 16 फरवरी को रखा गया था. इसमें सर्व सहमति से 17 और 19 फरवरी को अदालतों में वकीलों की ओर से न्याय कार्य में भाग न लेने का निर्णय लिया गया था. इस क्रम में अजमेर में भी शनिवार को सेशन कोर्ट में कार्य स्थगन रहा. वहीं, सोमवार को भी कार्य स्थगन करने का निर्णय लिया गया है.