राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वकीलों ने 19 को किया कार्य बहिष्कार का ऐलान, लक्ष्मणगढ़ बार संघ को तलब किए जाने से हैं नाराज

राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से लक्ष्मणगढ़ बार संघ को तलब किए जाने से वकील नाराज हैं. उन्होंने 19 फरवरी को कार्य बहिष्कार की घोषणा की है.

Lawyers Announced Work Boycott
Lawyers Announced Work Boycott

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 7:46 PM IST

वकीलों ने सोमवार को किया कार्य बहिष्कार का ऐलान

अजमेर.सेशन कोर्ट में शनिवार को वकीलों ने कार्य का बहिष्कार किया. वहीं, 19 फरवरी को भी कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से लक्ष्मणगढ़ बार संघ को तलब किए जाने से वकील नाराज हैं. अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर की पीठ में एसबी क्रिमिनल मिसलेनियस पिटीशन सुरेंद्र निठारवाल बनाम राज्य सरकार लगी हुई थी. इसमें वकील सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हो पाए और उन्होंने लक्ष्मणगढ़ में कार्य स्थगन का हवाला दिया.

इस पर हाईकोर्ट ने कार्य स्थगन करने के मामले में लक्ष्मणगढ़ बार संघ को तलब किया. इसके खिलाफ सीकर संभाग मुख्यालय पर राज्य स्तरीय अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी का सम्मेलन 16 फरवरी को रखा गया था. इसमें सर्व सहमति से 17 और 19 फरवरी को अदालतों में वकीलों की ओर से न्याय कार्य में भाग न लेने का निर्णय लिया गया था. इस क्रम में अजमेर में भी शनिवार को सेशन कोर्ट में कार्य स्थगन रहा. वहीं, सोमवार को भी कार्य स्थगन करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें. ऑटो डीड सिस्टम के विरोध में उतरे वकील, उप पंजीयक कार्यालयों में किया कार्य बहिष्कार, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

यह था मामला :अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ की कोर्ट परिसर में युवा अधिवक्ता विकास बेदी की मृत्यु हो गई थी. इस कारण अधिवक्ता शोक सभा में सम्मिलित होने के लिए गए थे. इस कारण उन्होंने कार्य स्थगन किया था. इस दिन जयपुर हाईकोर्ट में सब क्रिमिनल मिसलेनियस पिटीशन सुरेंद्र निठारवाल बनाम राज्य सरकार में सुनवाई होनी थी, लेकिन वकील सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हो पाए. इस कारण लक्ष्मणगढ़ बार संघ को तलब करने से वकीलों में नाराजगी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को रीट पीटिशन पर सुनवाई होनी है. साथ ही आगामी रणनीति भी सोमवार को बनाई जाएगी. बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को संयोजक घोषित किया गया है. आगामी रणनीति पर वहीं निर्णय लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details