पलामूः सेंट्रल जेल पलामू के विचाराधीन कैदी अजय चौधरी की मौत के बाद ग्रामीणों जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक पलामू-गढ़वा रोड को जाम रखा. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया.
पलामू सेंट्रल जेल में बिगड़ी थी विचाराधीन कैदी की तबीयत
हत्या का आरोपी अजय चौधरी पलामू सेंट्रल जेल में बंद था. शनिवार को पलामू पुलिस ने अजय चौधरी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. पूछताछ के बाद पलामू पुलिस ने अजय चौधरी को पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया था. सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी अजय चौधरी की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने अजय चौधरी को मृत घोषित कर दिया था.
ग्रामीणों ने पुलिस पर विचाराधीन कैदी की पिटाई का लगाया आरोप
रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद विचाराधीन कैदी अजय चौधरी का शव सोमवार की देर रात पलामू पहुंचा था. मंगलवार को अजय चौधरी के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में चेकनाका के पास पलामू-गढ़वा रोड को जाम कर दिया. परिजन और ग्रामीण पुलिस पर अजय चौधरी की पिटाई करने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीण कैदी की मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लोगों के समझाकर हटवाया जाम