भोपाल :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में मकर संक्रांति से 28 जनवरी तक प्रदेश के हर गांव और शहर में आनंद उत्सव मनाने का ऐलान किया है. साथ ही सीएम ने अपील की है कि सभी प्रदेशवासी इस उत्सव से जुड़ें और दूसरों के जीवन में भी खुशियां बिखेरें. सीएम ने सभी प्रदेशवासियों से इस उत्सव से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि परंपराओं और संस्कृति का संरक्षण राज्य सरकार का प्रण है.
जीवन को परिपूर्ण बनाने के लिए आनंद जरूरी : सीएम
सावन उत्सव की तरह अब मकर संक्राति से पूरे मध्यप्रदेश में आनंद उत्सव मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, '' लोक-संस्कृति में रची-बसी गतिविधियों का सामुदायिक स्तर पर संचालन जीवन में आनंद का संचार करता है. इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण प्रदेश में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.'' सीएम ने आगे कहा, '' नागरिकों की मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक उन्नति और प्रसन्नता, प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए आवश्यक है. आधारभूत आवश्यकताओं व अधोसंरचना की उपलब्धता के साथ आनंद और प्रसन्नता का संचार जीवन को परिपूर्ण बनाने के लिए जरूरी है.''
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, '' सांस्कृतिक आयोजन तथा खेल, व्यक्ति की मानसिक-शारीरिक और भावनात्मक सकुशलता बढ़ाने के मुख्य कारक हैं. इसलिए आनंद उत्सव का आयोजन इन्हीं तथ्यों के आधार पर किया जा रहा है. इसके अंतर्गत होने वाली गतिविधियां, भारतीय परम्परा में आनंद की अवधारणा पर केन्द्रित होंगी. आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं सहभागिता है.