बरेली :मुरादाबाद जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर बीते शनिवार रात किसी ने पथराव कर दिया था, जिसमें एसी कोच का शीशा टूट गया. मामले की जानकारी लगने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस पत्थर फेंकने वाले की तलाश में जुट गई थी. छानबीन में सामने आया है कि एक 8 साल के बच्चे ने ट्रेन पर पत्थर फेंका था. पुलिस ने बच्चे को हिदायत देकर छोड़ दिया है. इसके साथ ही बच्चे के पिता को भी पुलिस ने समझाया है. बता दें कि इस घटनका का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था.
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर शनिवार रात सीबीगंज थाना क्षेत्र के धनेटा फाटक के पास किसी ने पथराव कर दिया था. इसमें एसी कोच का शीशा टूट गया था.
क्षेत्राधिकार द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि ट्रेन पर पथराव की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मामले की जांच की गई. पता चला कि क्रॉसिंग के पास ही सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक मकान है. उस मकान में लगभग 8 से 10 किराएदार रहते हैं. घटना वाले दिन किराएदारों के लगभग 10 से 12 बच्चे छत पर खेल रहे थे. खेलते वक्त इन्हीं बच्चों में से एक 8 साल के बच्चे ने सामने से गुजरती ट्रेन पर पत्थर मार दिया.