अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के विधि संकाय की छात्रा तसनीम काउस ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 में टॉप किया है. इस पर इंतजामिया समेत विवि के तमाम छात्र-छात्राओं ने तसनीम को बधाई दी है. छात्रा ने 628 अंक हासिल किए हैं. कुल 69 परीक्षार्थियों में उन्होंने सर्वोच्च अंक हासिल किया है. छात्रा मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली है.
तसनीम काउस की इस उपलब्धि पर एएमयू प्रॉक्टर व विधि संकाय के प्रोफेसर वसीम अली भी खुश नजर आ रहे हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि तसनीम काउस मूल रूप से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले की रहने वाली हैं. वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से एलएलएम कर रहीं हैं. वह फाइनल सेमेस्ट की छात्रा हैं. उनके पिता का नाम जुनैद अहमद काउस है.
प्रॉक्टर ने बताया कि तसनीम काउस ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. इससे विवि का कानून संकाय व इंतजामिया काफी खुश है. पूरे विश्वविद्यालय में छात्रा की इस प्रतिभा की सराहना हो रही है. जम्मू कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 के साक्षात्कार में 208 उम्मीदवारों में से कुल 69 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.