मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर नाबालिग की AI टूल्स से बनाई अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर रहे लखनऊ के युवक को एमपी पुलिस ने पकड़ा - Lucknow boy Blackmailing Mp Girl - LUCKNOW BOY BLACKMAILING MP GIRL

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लखनऊ का रहने वाला आरोपी युवक नौवीं क्लास की छात्रा को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके बाद नाबालिग की शिकायत पर युवक को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.

LUCKNOW BOY BLACKMAILING MP GIRL
नाबालिग की अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 2:52 PM IST

आमला.पिछले 23 अप्रैल को आमला थाना इलाके की एक नाबालिग लड़की ने एसपी को शिकायत की थी की उसे यूपी का एक लड़का ब्लैकमेल कर रहा है. मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक नितिन पटेल ने बताया कि नाबालिग के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक मौर्य नाम के लड़के ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उसे बातों में फंसाया था. उसने नाबालिग से दोस्ती की और फिर चैटिंग के दौरान उसकी कई फोटो प्राप्त कर ली थी.

AI टूल्स से बनाई अश्लील फोटो

आरोपी ने इसके बाद एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए नाबालिग के अश्लील फोटो तैयार कर लिए. उसने नाबालिग को फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी थी. इसी दौरान लड़का एक बार आमला भी आया और यहां उसने बालिका से छेड़छाड़ की कोशिश की थी. इस शिकायत पर आमला पुलिस ने धारा 354, 506, 509 IPC, पॉस्को एक्ट व आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

Read more -

14 साल की छात्रा के साथ पहचान के युवक ने की हैवानियत, घर छोड़ने के बहाने ले गया था वेयर हाउस

पुलिस को चकमा दे रहा था युवक

उप निरीक्षक नितिन पटेल ने कहा, '' लगातार विवेचना कर साइबर की मदद लेते हुए लड़के का सही पता व जानकारी प्राप्त की गई. अपराध में आरोपी की यूपी में लगातार तलाश की जा रही थी. आरोपी कंप्यूटर व साइबर ज्ञान का मास्टर माइंड है इसी वजह से पुलिस से लगातार बच रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक नितिन पटेल को टीम के साथ लखनऊ भेजा गया. इसके बाद साइबर टीम ने तकनीकी मदद लेकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details