हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुगाम में अमित शाह ने दिया 10 साल के कार्यकाल का हिसाब, बोले- कांग्रेस ने नहीं किया सैनिकों का सम्मान, राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन - Amit Shah Rally in Gurugram - AMIT SHAH RALLY IN GURUGRAM

Amit Shah Rally in Gurugram
Amit Shah Rally in Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 1:01 PM IST

हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हरियाणा में तीन रैलियां हैं. पहली रैली उनकी गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी. दूसरी रैली महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा सीट और तीसरी रैली करनाल जिले की इंद्री विधानसभा सीट पर होगी. अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

LIVE FEED

12:59 PM, 29 Sep 2024 (IST)

आप राव नरबीर को जीता दो, उसको बड़ा आदमी हम बनाने का काम करेंगे- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि आप राव नरबीर को जीता दो, उसको बड़ा आदमी हम बनाने का काम करेंगे. पीएम मोदी की सराकर ऊपर बन चुकी है. नीचे भी कमल की सराकर बनाओ. डबल इंजन की सरकार हरियाणा का विकास सुनिश्चित करेगी. इसके अलावा अमित साह ने कहा कि वक्फ बोर्ड के कानून को सुधार कर सही करने काम करेंगे.

12:54 PM, 29 Sep 2024 (IST)

अमित शाह ने दिया 10 साल के कार्यकाल का हिसाब

अमित शाह ने दिया 10 साल के कार्यकाल का हिसाब: यूपीए सरकार ने हरियाणा को 41 हजार करोड़ रुपये दिया. वहीं मोदी सरकार ने 10 साल में हरियाणा को 2 लाख 92 हजार करोड़ रुपये विकास का दिया. सभी प्रदेशों में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा प्यार हरियाणा से है.

12:50 PM, 29 Sep 2024 (IST)

हिमाचल और कर्नाटक में कांग्रेस अपने वादे पूरा नहीं पाई- अमित शाह

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल और कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने जो वादे किए थे. वो पूरा नहीं कर पाई. ये इनकी झूठी गारंटी है, लेकिन बीजेपी ने जो वादे किए. वो पूरे किए हैं.

12:46 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस के मंचों पर लग रहे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे- अमित शाह

कांग्रेस के मंचों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. राहुल गांधी क्यों चुप हैं. वो क्यों नहीं बोलते. कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण में अंधी हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कश्मीर में धारा 370 को वापस लाना चाहते हैं. लेकिन मैं कहकर जाता हूं कि आपकी तीन पीढ़ी भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती. कश्मीर में भारत का झंडा फहराना है. जब तक मोदी सरकार है. कश्मीर में हमारा तिरंगा झंडा ही फहरेगा और कोई दूसरा झंडा नहीं फहरने देंगे.

12:45 PM, 29 Sep 2024 (IST)

जब-जब कांग्रेस का शासन आता है तब खर्ची पर्ची से काम होता है- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा की 36 बिरादरी का विकास किया, पहले एक ही जिले का विकास होता था. दूसरी सरकार दूसरे जिले का विकास करती है. हुड्डा सरकार में दलाल, डीलरों ने गुरुग्राम की जमीन नीलाम कर दी. कांग्रेस का उम्मीदवार कहता है कि मैं अपने समर्थक को 50-50 नौकरियां दूंगा. जब जब कांग्रेस का शासन आता है. तब खर्ची पर्ची से काम होता है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने डेढ़ लाख नौकरी बिना खर्ची पर्ची के दी.

12:42 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन है- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन है. वो कहते हैं कि अग्निवीर योजना इस लिए लाए हैं क्योंकि सरकार पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती. मैं आपसे कह रहा रहा हूं कि एक-एक अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देगी. मैं बादशाहपुर में कह कर जा रहा हूं कि पांच साल बाद कोई अग्निवीर नहीं ऐसा नहीं होगा. जिसके पास पेंशन वाली नौकरी ना हो.

12:41 PM, 29 Sep 2024 (IST)

पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन लागू किया, कांग्रेस ने नहीं किया सैनिकों का सम्मान- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि हरियाणा ऐसा प्रदेश है. जहां सेना में हर दसवां जवान हैं. पीएम मोदी ने वादा किया था कि हम वन रैंक वन पेंशन लागू करेंगे. कांग्रेस की की तीन पीढ़ियों का सम्मान नहीं किया. वन रैंक, वन पेंशन लागू नहीं किया. आपने मोदी को पीएम बनाया तो उन्होंने वन रैंक वन पेंशन लागू किया. वन रैंक, वन पेंशन का तीसरा संस्करण पीएम मोदी ने लागू किया है.

Last Updated : Sep 29, 2024, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details