बुधवार को किसानों को बैठक के लिए पंचकूला बुलाया गया था लेकिन किसान संगठनों ने कमेटी को पत्र लिखकर मिलने से इनकार कर दिया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि कल 16 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी से दोनों मोर्चों को एक चिट्ठी प्राप्त हुई जिसमें 18 दिसंबर को पंचकूला में मीटिंग के लिए बुलाया गया है. दोनों मोर्चों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद कमेटी के साथ मीटिंग में न जाने का फैसला लिया और कमेटी को लिखित चिट्ठी भेज दी है. आप की कमेटी माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसानों व सरकारों में विश्वास बहाली करने के लिए बनाई गई थी लेकिन उसके लिए आप ने कोई ठोस प्रयास अब तक नहीं किये और न ही हमारी जायज़ मांगों को पूरा कराने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत का कोई गंभीर प्रयास किया. हमारे दोनों मोर्चों को पहले से ही अंदेशा था कि कमेटियां सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए बनाई जाती हैं लेकिन उसके बावजूद आप सब का सम्मान करते हुए हमारा प्रतिनिधिमंडल 4 नवम्बर को आप से मिला लेकिन इतनी गंभीर स्थिति होने के बावजूद आपकी कमेटी अब तक खनौरी एवम शम्भू मोर्चों पर आने का समय नहीं निकाल पाई, आप इतनी देरी के बाद सक्रिय हुए हैं, ये देख के मुझे बड़ा दुःख हुआ. किसानों की हालत को देखते हुए हमारे दोनों मोर्चों ने फैंसला लिया है कि हम आप से मीटिंग करने में असमर्थ हैं. अब हमारी मांगों पर हम जो भी बातचीत करेंगे वो सिर्फ केंद्र सरकार से ही करेंगे
Haryana Live: सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से मिलने से किसान संगठनों का इनकार, सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे अखबार, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रैपर बादशाह का चालान - HARYANA NEWS LIVE UPDATES
Published : Dec 17, 2024, 9:13 AM IST
|Updated : Dec 17, 2024, 10:17 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से मिलने से किसान संगठनों ने किया इनकार
सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे अखबार
पंचकूला: हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चे प्रार्थना सभा में अखबार पढ़ सकेंगे, ताकि बच्चे करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें और उन्हें देश-विदेश में घट रही घटनाओं का जानकारी मिल सके.
किसान नेता गुरनाम चढूनी ने आंदोलन में बताई कमी
हरियाणा के करनाल में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि आंदोलन के अंदर एक छोटी सी कमी रह गई है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा जगजीत सिंह दल्लेवाल के बैठने से लोगों में काफी जागृति आई है. फिर भी जो पूरे देश के अंदर आंदोलन होना चाहिए था, वह हो नहीं पाया.
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रैपर बादशाह का चालान
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर मशहूर सिंगर बादशाह का चालान. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 15000 का चालान किया है. रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा है. सिंगर बादशाह कंसर्ट के लिए एक मॉल में जा रहे थे.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर हरियाणा के सांसदों की बैठक
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर हरियाणा के सांसदों की बैठक हुई. बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
शंभू बॉर्डर खाली करवाने के मुद्दे पर सुनवाई आज
किसान आंदोलन के चलते हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर 10 महीने से बंद है. इसी मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसमें हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के साथ 22 दिनों से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पर सुनवाई संभव है.
चंडीगढ़ में सीएम की बीजेपी विधायकों से बैठक
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. दोपहर करीब 1 बजे सीएम नायब सैनी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो दोपहर दो बजे बीजेपी विधायकों से मिलेंगे.
पंचकूला के पिंजौर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री पंचकूला के पिंजौर दौरे पर रहेंगे. यहां वो जटायु कंजर्वेशन बिल्डिंग केंद्र पिंजौर का दौरा करेंगे. इसके बाद सीएम गिद्धों को जंगल में छोड़ेंगे. भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
करनाल: नई अनाज मंडी में शिफ्ट होगी गुड़ मंडी
करनाल की नई अनाज मंडी में गुड़ मंडी शिफ्ट होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिफ्टिंग को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा चारा-दाल मसाले की मार्केट भी यहां शिफ्ट होगी. इससे करनाल के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से मिलने से किसान संगठनों ने किया इनकार
बुधवार को किसानों को बैठक के लिए पंचकूला बुलाया गया था लेकिन किसान संगठनों ने कमेटी को पत्र लिखकर मिलने से इनकार कर दिया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि कल 16 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी से दोनों मोर्चों को एक चिट्ठी प्राप्त हुई जिसमें 18 दिसंबर को पंचकूला में मीटिंग के लिए बुलाया गया है. दोनों मोर्चों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद कमेटी के साथ मीटिंग में न जाने का फैसला लिया और कमेटी को लिखित चिट्ठी भेज दी है. आप की कमेटी माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसानों व सरकारों में विश्वास बहाली करने के लिए बनाई गई थी लेकिन उसके लिए आप ने कोई ठोस प्रयास अब तक नहीं किये और न ही हमारी जायज़ मांगों को पूरा कराने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत का कोई गंभीर प्रयास किया. हमारे दोनों मोर्चों को पहले से ही अंदेशा था कि कमेटियां सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए बनाई जाती हैं लेकिन उसके बावजूद आप सब का सम्मान करते हुए हमारा प्रतिनिधिमंडल 4 नवम्बर को आप से मिला लेकिन इतनी गंभीर स्थिति होने के बावजूद आपकी कमेटी अब तक खनौरी एवम शम्भू मोर्चों पर आने का समय नहीं निकाल पाई, आप इतनी देरी के बाद सक्रिय हुए हैं, ये देख के मुझे बड़ा दुःख हुआ. किसानों की हालत को देखते हुए हमारे दोनों मोर्चों ने फैंसला लिया है कि हम आप से मीटिंग करने में असमर्थ हैं. अब हमारी मांगों पर हम जो भी बातचीत करेंगे वो सिर्फ केंद्र सरकार से ही करेंगे
सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे अखबार
पंचकूला: हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चे प्रार्थना सभा में अखबार पढ़ सकेंगे, ताकि बच्चे करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें और उन्हें देश-विदेश में घट रही घटनाओं का जानकारी मिल सके.
किसान नेता गुरनाम चढूनी ने आंदोलन में बताई कमी
हरियाणा के करनाल में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि आंदोलन के अंदर एक छोटी सी कमी रह गई है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा जगजीत सिंह दल्लेवाल के बैठने से लोगों में काफी जागृति आई है. फिर भी जो पूरे देश के अंदर आंदोलन होना चाहिए था, वह हो नहीं पाया.
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रैपर बादशाह का चालान
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर मशहूर सिंगर बादशाह का चालान. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 15000 का चालान किया है. रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा है. सिंगर बादशाह कंसर्ट के लिए एक मॉल में जा रहे थे.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर हरियाणा के सांसदों की बैठक
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर हरियाणा के सांसदों की बैठक हुई. बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
शंभू बॉर्डर खाली करवाने के मुद्दे पर सुनवाई आज
किसान आंदोलन के चलते हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर 10 महीने से बंद है. इसी मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसमें हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के साथ 22 दिनों से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पर सुनवाई संभव है.
चंडीगढ़ में सीएम की बीजेपी विधायकों से बैठक
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. दोपहर करीब 1 बजे सीएम नायब सैनी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो दोपहर दो बजे बीजेपी विधायकों से मिलेंगे.
पंचकूला के पिंजौर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री पंचकूला के पिंजौर दौरे पर रहेंगे. यहां वो जटायु कंजर्वेशन बिल्डिंग केंद्र पिंजौर का दौरा करेंगे. इसके बाद सीएम गिद्धों को जंगल में छोड़ेंगे. भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
करनाल: नई अनाज मंडी में शिफ्ट होगी गुड़ मंडी
करनाल की नई अनाज मंडी में गुड़ मंडी शिफ्ट होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिफ्टिंग को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा चारा-दाल मसाले की मार्केट भी यहां शिफ्ट होगी. इससे करनाल के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.