अंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है. किसान ट्रैक्टरों पर सवार हो कर पंजाब-हरियाणा के शंभू बार्डर की ओर मार्च कर रहे हैं, जहां प्रदर्शनकारी किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए हैं.
Haryana Live: हरियाणा में 2 हफ्ते के भीतर कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के, किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू, हरियाणा में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दी दस्तक, - FARMERS PROTEST
Published : Dec 16, 2024, 6:34 AM IST
|Updated : Dec 16, 2024, 2:08 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू
मंत्री का जनता दरबार
जनता दरबार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज पूरे एक्शन के मूड में दिखे. बुजुर्ग की पेंशन न बनाने पर उन्होंने सोशल वेलफेयर असिस्टेंट को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. अनिल विज ने पिछली बैठक में उस बुजुर्ग का पेंशन बनाने का निर्देश दिया था. लेकिन बुजुर्ग का पेंशन नहीं बन पाया. आज दोबारा शिकायत मिलने पर उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया.
किसान आंदोलन पर बोले अनिल विज
आज किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि 'अनुमति लेकर प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर आवाज उठाई जा सकती है. लेकिन रेल रोकना सही नहीं है. रेल रोकने से लाखों लोगों को दिक्कतें होगी'.
राकेश टिकैत की किसानों को नसीहत
करनाल पहुंचे राकेश टिकैत ने किसानों को नसीहत देते हुए कहा है कि सभी किसानों को एक साथ रहना होगा. उन्होंने कहा कि अगर बंटोगे तो लूटोगे. आंदोलन अभी चार पांच महीने और चलेगा. दिल्ली की तैयारी एक साथ करनी होगी.
हरियाणा में 20 साल पुरानी पॉलिसी पर आदेश, 2 हफ्ते के भीतर कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के
चंडीगढ़: हरियाणा में 20 साल से अधिक समय से काम कर रहे सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के बाद 28 नवंबर को मुख्य सचिव कार्यालय पहले ही मंजूरी दे चुका है. हरियाणा सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों की ओर से दायर अवमानना याचिका के जवाब में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कहा कि हरियाणा सरकार ने बताया है कि दो सप्ताह के भीतर ही ऐसे कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे. मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इसको लेकर एक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था, जिस पर वित्त विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है. पूरी खबर पढ़ें
बिश्नोई सभा विवाद को लेकर रजिस्ट्रार ने प्रधान से मांगा जवाब
हिसार: अखिल भारतीय बिश्नोई महा सभा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कुलदीप बिश्नोई को पद से हटाने को लेकर रजिस्ट्रार ने सोसाइटी से जवाब मांगा है. इस मामले में दो सप्ताह का समय दिया गया है. मुरादाबाद रजिस्ट्रार सोसायटी ने वर्तमान प्रधान देवेद्र बुडिया को नोटिस जारी करके दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है. दरअसल, मुरादाबाद के सहायक रजिस्ट्रार आनंद सिंह कुलदीप और देवेद्र बुडिया के मामले में प्रोसेडिंग रिपोर्ट तलबी की थी.
हिसार में लापता बेटी की मां ने विधायक सावित्री जिंदल को लिखा पत्र, मांगी मदद
हिसार: हिसार में सोलह साल की बेटी की तलाश में भटक रहे माता-पिता पिछले 7 दिनों से धरना पर बैठे हैं. लापता लड़की के माता-पिता हिसार के लघुसचिवालय में धरने पर बैठे हैं. इस बीच लड़की की मां ने हिसार विधायक सावित्री जिदंल को पत्र लिख कर मदद की गुहार की है. लापता लड़की की मां ने लिखा है कि बच्ची के लापता होने पर मां पर क्या गुजरती है, यह दुख मां ही समझती है. बेटी किस हालत में कहां चली गई है, कोई बताने वाला नहीं है. बेटी कैसी है, कोई खबर नहीं है. यह परिवार ठंड में अपने मासूम बच्चों के साथ धरने पर बैठा हुआ है. जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर से ही लड़की लापता है. तब से अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है. माता-पिता लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
हिसार के किसान दोपहर को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
हिसार: हिसार के किसान सोमवार दोपहर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. सभी किसानो दोपहर को टोल पर एकत्रित होंगे. इसके लिए पहले ही किसानों को सूचित कर दिया गया है. टोल पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान ट्रेक्टर लेकर मैय्यड टोल पर पहुंचेंगे. इसके बाद मार्च करते हुए हांसी तक ट्रैक्टर से प्रदर्शन करेंगे.
हरियाणा भाजपा में संगठनात्मक बदलाव
चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की ओर से चुनाव अधिकारी और सह अधिकारी घोषित कर दिए हैं. संगठनात्मक चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से डॉक्टर अर्चना गुप्ता को प्रदेश चुनाव अधिकारी बनाया गया है. वहीं, नागेंद्र शर्मा, अमरनाथ सौदा, विजेंद्र नेहरा को सह चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. *चंडीगढ़ हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ोली ने संगठनात्मक गतिविधियों के चलते मण्डल परिसीमन को लेकर प्रदेश टोली का गठन किया है. प्रदेश संयोजक राजीव जैन के बनाया गया. वहीं, संदीप जोशी, राम अवतार बाल्मीकि, विकास दाहिया, कैप्टन योगेश बैरागी को सदस्य बनाया गया है.
हरियाणा में बढ़ते ठंड के साथ एक्यूआई बढ़ा
चंडीगढ़: हरियाणा के 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच कई जिलों में फॉग को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हरियाणा के कई शहरों में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार दर्ज किया गया. बात अगर अंबाला की करें तो यहां एक्यूआई 237 दर्ज किया गया है. वहीं, बहादुरगढ़ में 354 एक्यूआई दर्ज किया गया. गुरुग्राम में 269, जींद में 227, कुरुक्षेत्र में 241, रोहतक में 219 एक्यूआई रहा. हलांकि, कुछ शहरों के हालात ठीक रहे.जैसे कैथल में 144, सोनीपत में 188, भिवानी में 150,पंचकूला में 79 एक्यूआई दर्ज किया गया. पूरी खबर पढ़ें
रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौके पर मौत
रेवाड़ी: जिला के धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव आंकेड़ा में एक तेज रफ्तार ट्राला ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और ट्राला का पहिया उसके सिर के ऊपर चढ़ गया. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक यूपी का रहने वाला था. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल पर बाल कटवाने के लिए गया था. जब वह नाई की दुकान के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्राला ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया है. वहीं, ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
किसान आंदोलन: पंजाब छोड़कर देशभर में किसान आज निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
अंबाला: अपनी मांगों को लेकर किसान आज पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. सुबह 10.30 से लेकर दोपहर 2 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे.दरअसल,संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बुलाने पर पंजाब छोड़कर अन्य राज्यों में आज ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है. इस बीच अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत और भी खराब होती जा रही है.
हरियाणा में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दी दस्तक
चंडीगढ़: हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई शहरों में तो शिमला से भी अधिक ठंड पड़ रहा है. पहाड़ी हवाओं के कारण बढ़े ठंड के बीच कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इस बीच ठंड के चलते हो रही सिहरन से लोगों की हालत खराब होती जा रही है.
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू
अंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है. किसान ट्रैक्टरों पर सवार हो कर पंजाब-हरियाणा के शंभू बार्डर की ओर मार्च कर रहे हैं, जहां प्रदर्शनकारी किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए हैं.
मंत्री का जनता दरबार
जनता दरबार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज पूरे एक्शन के मूड में दिखे. बुजुर्ग की पेंशन न बनाने पर उन्होंने सोशल वेलफेयर असिस्टेंट को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. अनिल विज ने पिछली बैठक में उस बुजुर्ग का पेंशन बनाने का निर्देश दिया था. लेकिन बुजुर्ग का पेंशन नहीं बन पाया. आज दोबारा शिकायत मिलने पर उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया.
किसान आंदोलन पर बोले अनिल विज
आज किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि 'अनुमति लेकर प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर आवाज उठाई जा सकती है. लेकिन रेल रोकना सही नहीं है. रेल रोकने से लाखों लोगों को दिक्कतें होगी'.
राकेश टिकैत की किसानों को नसीहत
करनाल पहुंचे राकेश टिकैत ने किसानों को नसीहत देते हुए कहा है कि सभी किसानों को एक साथ रहना होगा. उन्होंने कहा कि अगर बंटोगे तो लूटोगे. आंदोलन अभी चार पांच महीने और चलेगा. दिल्ली की तैयारी एक साथ करनी होगी.
हरियाणा में 20 साल पुरानी पॉलिसी पर आदेश, 2 हफ्ते के भीतर कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के
चंडीगढ़: हरियाणा में 20 साल से अधिक समय से काम कर रहे सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के बाद 28 नवंबर को मुख्य सचिव कार्यालय पहले ही मंजूरी दे चुका है. हरियाणा सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों की ओर से दायर अवमानना याचिका के जवाब में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कहा कि हरियाणा सरकार ने बताया है कि दो सप्ताह के भीतर ही ऐसे कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे. मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इसको लेकर एक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था, जिस पर वित्त विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है. पूरी खबर पढ़ें
बिश्नोई सभा विवाद को लेकर रजिस्ट्रार ने प्रधान से मांगा जवाब
हिसार: अखिल भारतीय बिश्नोई महा सभा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कुलदीप बिश्नोई को पद से हटाने को लेकर रजिस्ट्रार ने सोसाइटी से जवाब मांगा है. इस मामले में दो सप्ताह का समय दिया गया है. मुरादाबाद रजिस्ट्रार सोसायटी ने वर्तमान प्रधान देवेद्र बुडिया को नोटिस जारी करके दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है. दरअसल, मुरादाबाद के सहायक रजिस्ट्रार आनंद सिंह कुलदीप और देवेद्र बुडिया के मामले में प्रोसेडिंग रिपोर्ट तलबी की थी.
हिसार में लापता बेटी की मां ने विधायक सावित्री जिंदल को लिखा पत्र, मांगी मदद
हिसार: हिसार में सोलह साल की बेटी की तलाश में भटक रहे माता-पिता पिछले 7 दिनों से धरना पर बैठे हैं. लापता लड़की के माता-पिता हिसार के लघुसचिवालय में धरने पर बैठे हैं. इस बीच लड़की की मां ने हिसार विधायक सावित्री जिदंल को पत्र लिख कर मदद की गुहार की है. लापता लड़की की मां ने लिखा है कि बच्ची के लापता होने पर मां पर क्या गुजरती है, यह दुख मां ही समझती है. बेटी किस हालत में कहां चली गई है, कोई बताने वाला नहीं है. बेटी कैसी है, कोई खबर नहीं है. यह परिवार ठंड में अपने मासूम बच्चों के साथ धरने पर बैठा हुआ है. जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर से ही लड़की लापता है. तब से अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है. माता-पिता लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
हिसार के किसान दोपहर को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
हिसार: हिसार के किसान सोमवार दोपहर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. सभी किसानो दोपहर को टोल पर एकत्रित होंगे. इसके लिए पहले ही किसानों को सूचित कर दिया गया है. टोल पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान ट्रेक्टर लेकर मैय्यड टोल पर पहुंचेंगे. इसके बाद मार्च करते हुए हांसी तक ट्रैक्टर से प्रदर्शन करेंगे.
हरियाणा भाजपा में संगठनात्मक बदलाव
चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की ओर से चुनाव अधिकारी और सह अधिकारी घोषित कर दिए हैं. संगठनात्मक चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से डॉक्टर अर्चना गुप्ता को प्रदेश चुनाव अधिकारी बनाया गया है. वहीं, नागेंद्र शर्मा, अमरनाथ सौदा, विजेंद्र नेहरा को सह चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. *चंडीगढ़ हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ोली ने संगठनात्मक गतिविधियों के चलते मण्डल परिसीमन को लेकर प्रदेश टोली का गठन किया है. प्रदेश संयोजक राजीव जैन के बनाया गया. वहीं, संदीप जोशी, राम अवतार बाल्मीकि, विकास दाहिया, कैप्टन योगेश बैरागी को सदस्य बनाया गया है.
हरियाणा में बढ़ते ठंड के साथ एक्यूआई बढ़ा
चंडीगढ़: हरियाणा के 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच कई जिलों में फॉग को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हरियाणा के कई शहरों में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार दर्ज किया गया. बात अगर अंबाला की करें तो यहां एक्यूआई 237 दर्ज किया गया है. वहीं, बहादुरगढ़ में 354 एक्यूआई दर्ज किया गया. गुरुग्राम में 269, जींद में 227, कुरुक्षेत्र में 241, रोहतक में 219 एक्यूआई रहा. हलांकि, कुछ शहरों के हालात ठीक रहे.जैसे कैथल में 144, सोनीपत में 188, भिवानी में 150,पंचकूला में 79 एक्यूआई दर्ज किया गया. पूरी खबर पढ़ें
रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौके पर मौत
रेवाड़ी: जिला के धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव आंकेड़ा में एक तेज रफ्तार ट्राला ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और ट्राला का पहिया उसके सिर के ऊपर चढ़ गया. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक यूपी का रहने वाला था. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल पर बाल कटवाने के लिए गया था. जब वह नाई की दुकान के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्राला ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया है. वहीं, ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
किसान आंदोलन: पंजाब छोड़कर देशभर में किसान आज निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
अंबाला: अपनी मांगों को लेकर किसान आज पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. सुबह 10.30 से लेकर दोपहर 2 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे.दरअसल,संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बुलाने पर पंजाब छोड़कर अन्य राज्यों में आज ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है. इस बीच अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत और भी खराब होती जा रही है.
हरियाणा में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दी दस्तक
चंडीगढ़: हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई शहरों में तो शिमला से भी अधिक ठंड पड़ रहा है. पहाड़ी हवाओं के कारण बढ़े ठंड के बीच कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इस बीच ठंड के चलते हो रही सिहरन से लोगों की हालत खराब होती जा रही है.