मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अमित शाह ग्वालियर पहुंचे, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अहम बैठक जारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 3:07 PM IST

Amit Shah Gwalior Visit : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज ग्वालियर दौरे पर हैं.

Amit Shah Gwalior Visit
अमित शाह का स्वागत करते ज्योतिरादित्य सिंधिया.

अमित शाह के दौरे के लिए ग्वालियर पहुंचे सिंधिया

ग्वालियर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वायु सेना के विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे. यहां उनका स्वागत एमपी के सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया. सिंधिया ने ग्वालियर में गृह मंत्री के आगमन पर कहा कि अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक और चुनाव को लेकर मंथन करेंगे. यह बैठक करीब ढाई घंटे चलेगी. ग्वालियर में बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री खजुराहो और फिर भोपाल के लिए रवाना होंगे.

बैठक में 400 पदाधिकारी मौजूद

लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि इस बैठक में ग्वालियर चंबल अंचल के चारों लोकसभा क्षेत्रों के क़रीब 400 पदाधिकारी नेता मंत्री सांसद विधायक मौजूद हैं जिनसे वे लोकसभा की तैयारियों के साथ ही टिकट दावेदारी को लेकर वन टू वन चर्चा भी कर सकते हैं. ये बैठक क़रीब ढाई बजे तक चलेगी.

कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेंगे गृहमंत्री : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट से पहले सीधे अपनी कुल देवी के दर्शन करने मांडरे माता मंदिर पहुंचे. दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कहा, ' आज एक महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में होने जा रही है. यहां आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हम सभी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरने और यह चुनाव एक नई विचारधारा के साथ नए जोश के साथ किस तरह लड़ना है इस बारे में बैठक में मंथन होगा.'

Read more -

अमित शाह के दौरे को लेकर भोपाल से ग्वालियर तक हाई अलर्ट, जानें कब कहां पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री

राहुल गांधी की यात्रा से पहले ग्वालियर चम्बल में BJP के चाणक्य, अमित शाह के इस दौरे के आखिर क्या हैं मायने

ग्वालियर चंबल की चारों सीटों पर मंथन

बता दें कि अमित शाह ग्वालियर चंबल अंचल की चारों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों को जानेंगे. साथ ही चारों लोकसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ सांसद, विधायक और अन्य सभी नेताओं के साथ मिलकर चर्चा कर रणनीति तैयार करेंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं. एयरपोर्ट के साथ-साथ सभा स्थल तक जाने वाले रूट पर, होटल आदित्याज में और उसके आसपास की सभी ऊंची इमारतों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम हैं. इस पूरी व्यवस्था में करीब 2 हजार अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं.

Last Updated : Feb 25, 2024, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details