करनाल: हरियाणा के करनाल जिले की एंबुलेंस खस्ता हालत में हैं. जिले में दौड़ रही स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस तय लिमिट से ज्यादा का चल चुकी हैं. नियमानुसार एम्बुलेंस गाड़ी पांच साल या 3 लाख किलोमीटर तक इस्तेमाल की जा सकती है. जबकि करनाल जिले में 19 गाड़ियां पांच वर्ष से अधिक पुरानी हैं और तीन लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं. बावजूद इसके ये गाडियां सड़कों पर दौड़ाई जा रही हैं.
जींद में खस्ता हाल एंबुलेंस: एम्बुलेंस चालक ने बताया कि गाड़ियां ज्यादा पुरानी हो चुकी हैं. जिस वजह से अक्सर खराबी आती है और ब्रेक डाउन होता है. जब गाड़ी रिपेयरिंग के भेजी जाती हैं, तो उसके सामान नहीं मिलते. जिला स्वास्थ्य विभाग प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि जिले की 24 पीएचसी, 3 सिविल अस्पताल, 5 सीएचसी और 1 सब डिवीजन अस्पताल में 29 एम्बुलेंस तैनात की गई है. ये सभी गाड़ियां डायल 112 से कनेक्ट हैं.