मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालु जल्द करा लें अपना रजिस्ट्रेशन - indore amarnath yatra Preparation - INDORE AMARNATH YATRA PREPARATION

अमरनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रशासन ने अमगनाथ यात्रा शुरू होने की तारीखों का एलान कर दिया है. अगर आप भी अमरनाथ की यात्रा पर जाने का विचार कर रहे हैं, तो जल्द करवाएं रजिस्ट्रेशन.

INDORE AMARNATH YATRA PREPARATION
29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालु जल्द करा लें अपना रजिस्ट्रेशन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 8:51 PM IST

अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले लें ये सर्टिफिकेट

इंदौर। भगवान शिव के पवित्र तीर्थ स्थल अमरनाथ जाने वाली यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने विभिन्न इंतजाम किए हैं, लेकिन इस यात्रा पर जाने से पहले हर श्रद्धालुओं को भी कुछ खास इंतजाम करने होते हैं. जैसे की ऑनलाइन पंजीयन करवाना और यात्रा पर रवाना होने के पहले विभिन्न प्रकार के मेडिकल टेस्ट करवाने पड़ते हैं. जिसके सर्टिफिकेट नहीं होने पर आपकी यात्रा खटाई में पड़ सकती है. यह तमाम औपचारिकताएं श्रद्धालुओं को 29 जून से पहले पूरी करनी होगी.

यात्रा से पहले कराएं पंजीयन

दरअसल अमरनाथ यात्रा के पहले तीर्थ यात्रियों को यात्रा का पंजीयन करना होता है. फिलहाल पंजीयन की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. यह यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है. इसलिए श्रद्धालुओं के पंजीयन शुरू हो चुके हैं. एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर होने वाले पंजीयन में श्रद्धालुओं को अपनी सारी जानकारी देनी होती है. इसके अलावा कुछ औपचारिक प्रमाण पत्र भी अपलोड करने होते हैं. पंजीयन के लिए जरूरी फिटनेस प्रमाण पत्र भी बनवाना होता है. फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए श्रद्धालुओं को अपना ब्लड प्रेशर, शुगर, x-ray के अलावा ऑक्सीजन सैचुरेशन का प्रमाण पत्र बनवाना होता है.

16 डॉक्टरों की टीम कर रही जांच

फिलहाल इंदौर शहर में इसके लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा 16 डॉक्टरों को चिन्हित किया गया है. जो इंदौर शहर के जिला अस्पताल के अलावा सहयोगितागंज अस्पताल, मल्हारगंज अस्पताल, हुकुमचंद हॉस्पिटल, मांगीलाल चूड़ी अस्पताल महू देपालपुर सांवर हातोद और मानपुर के सिविल अस्पताल में तैनात किए गए हैं. लिहाजा रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर अपनी कई तरह की जांच करवा रहे है. जांच में फिट पाए जाने पर उन्हें चिकित्सकों के द्वारा सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं.

यहां पढ़ें...

इस बार 45 दिन की होगी अमरनाथ यात्रा, 29 जून से होगी शुरू

ये है MP की 'अमरनाथ यात्रा', भगवान नाग चंद्रशेखर के दर्शन के लिए सतपुड़ा की दुर्गम पहाड़ियों से सफर

1500 श्रद्धालु करा चुके मेडिकल परीक्षण

हुकुमचंद अस्पताल में 15 अप्रैल से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत अब तक डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना मेडिकल परिक्षण कराया है. परिक्षण में सब कुछ ठीक होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा. फिलहाल 13 साल से कम और 70 साल से ऊपर के व्यक्ति का मेडिकल परिक्षण नहीं किया जा रहा है. आदेश के मुताबिक इन लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होती. गौरतलब है कि इंदौर से हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीयन करवाकर अमरनाथ यात्रा करते हैं. एक औसत अनुमान के मुताबिक इंदौर शहर से ही हर साल 20000 से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details