मैहर: मैहर जिले के घुनवारा ग्राम में एक ही रात में एक साथ सात जगहों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए. जिनमें से 4 ज्वैलरी शॉप और 3 घर शामिल हैं. एक ही रात में सात जगहों पर चोरी की बड़ी वारदात से पुलिस महकमे में हड़कप मच गया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
अगले दिन सुबह लोगों को चोरी होने के बारे में पता चला
घटना मैहर जिले के घुनवारा ग्राम में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है. चोरों ने पहले चार ज्वैलरी शॉप और फिर तीन घरों में डाका डाल दिया. और ज्वैलरी शॉप एवं घरों से लाखों रुपये का सोना, चांदी, घरेलू सामग्री सहित नगदी पार कर दिया. घटना की जानकारी लोगों को शनिवार सुबह लगी जब सबकी नीद खुली. ज्वैलरी शॉप संचालक एवं मकान मालिकों ने देखा कि उनके दुकान और घरों के ताले चटके हुए हैं.
- घर में पत्थर मारकर लेते थे आहट, गुलेल से तोड़ते थे कैमरा, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश
- इंदौर के ये हैं स्पेशल वाहन चोर, इनके निशाने पर होती हैं केवल बुलेट
दुकान खोलकर देखने से पता लगा कि शॉप में रखे लाखों रुपए के गहने गायब हो चुके हैं. वहीं चोरों ने घरों में भी घरेलू सामग्री, गहने सहित नगदी पार कर दिया था. चोरों ने पूरी रात एक साथ सात जगहों पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही जिले के एसपी सुधारी अग्रवाल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है.
मैहर जिले में चोरी की घटनाओं से दहशत में लोग
आपको बता दे कि इन दिनों मैहर जिले में चोरियों की संख्या बढ़ रही हैं, और ऐसे में आम जन दहशत में है. वही अब इस घटना के बाद पुलिस की मामले जी जांच ने जांच की जा रही है. इस मामले पर मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया "अमदारा थाना क्षेत्र में चोरों ने सात घरों को अपना निशाना बनाया है. इस पूरे मामले पर पुलिस को साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है."