ETV Bharat / state

भीषण ठंड के आगोश में ये अंचल, उमरिया में आठवीं तक के सभी स्कूल बंद - SEVERE COLD UMARIA

उमरिया में भारी ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कक्षा एक से 8 तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

Schools up to class VIII closed due to cold in Umaria
उमरिया में ठंड से आठवीं तक के स्कूल बंद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 10:18 AM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. हर जगह शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. शहडोल संभाग में भी रविवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला. सोमवार को भी घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. आसमान में घने बादल भी छाए हुए हैं. मौसम को देखते हुए उमरिया जिले में आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

ठंड का कहर, बारिश, कोहरा का प्रकोप

मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग में रविवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला. ठंडी हवाएं चल रही थीं, शाम होते-होते कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. आज सुबह से ही घना कोहरा गिर रहा है. दिन बढ़ने के साथ ही कोहरे की गति भी बढ़ती जा रही है. शीत लहर के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उमरिया में स्कूलों की छुट्टी

कड़ाके की ठंड को देखते हुए उमरिया जिले में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस बात की सूचना कलेक्टर उमरिया के फेसबुक पेज में भी जारी की गई है. जिसमें लिखा है कि कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया जिले में मौसम खराब होने को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से कक्षा आठ तक के सभी शासकीय शासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. यह छुट्टी सिर्फ 13 जनवरी के लिए ही मान्य होगी.

शहडोल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. हर जगह शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. शहडोल संभाग में भी रविवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला. सोमवार को भी घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. आसमान में घने बादल भी छाए हुए हैं. मौसम को देखते हुए उमरिया जिले में आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

ठंड का कहर, बारिश, कोहरा का प्रकोप

मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग में रविवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला. ठंडी हवाएं चल रही थीं, शाम होते-होते कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. आज सुबह से ही घना कोहरा गिर रहा है. दिन बढ़ने के साथ ही कोहरे की गति भी बढ़ती जा रही है. शीत लहर के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उमरिया में स्कूलों की छुट्टी

कड़ाके की ठंड को देखते हुए उमरिया जिले में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस बात की सूचना कलेक्टर उमरिया के फेसबुक पेज में भी जारी की गई है. जिसमें लिखा है कि कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया जिले में मौसम खराब होने को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से कक्षा आठ तक के सभी शासकीय शासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. यह छुट्टी सिर्फ 13 जनवरी के लिए ही मान्य होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.