इंदौर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस देश भर में संविधान बचाओ यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता लोगों के बीच जाएंगे. यह यात्रा 27 जनवरी को डॉक्टर अंबेडकर की जन्मस्थली महू में पहुंचेगी. इंदौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी जानकारी दी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, संविधान बचाओ यात्रा 27 जनवरी को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचेगी. इस अवसर पर महू में कांग्रेस की पूरी (सीडब्ल्यूसी) कार्यसमिति आ रही है. सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता और सांसद इसमें शिरकत करेंगे. राहुल गांधी प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे भी महू में उपस्थित रहेंगे.
- 26 जनवरी से 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू करेगी कांग्रेस, बेलगावी CWC बैठक में लिया फैसला
- संविधान का 'सियासी' पाठ, राहुल-प्रियंका समेत पूरी कांग्रेस की महू में संविधान शपथ
- जय भीम-बापू संविधान यात्रा की बदली तारीख, PCC में 5 घंटे मंथन, 27 जनवरी को होगा कार्यक्रम
जीतू पटवारी ने कहा, संविधान बचाने की भावना को लेकर बाबा साहब अंबेडकर जन्मस्थली महू से देश भर में एक साल तक संगठन मजबूत कैसे हो, विचारधारा मजबूत कैसे हो, संविधान की रक्षा कैसे हो? इसको लेकर कांग्रेस गांव-गांव, घर-घर तक दस्तक देगी. इस प्रोग्राम की कैसे शुरुआत करें इसको लेकर तैयारी की जाएगी. गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का जो अपमान किया उस भावना को घर-घर लेकर जाएंगे. 27 जनवरी को राहुल गांधी प्रियंका गांधी सभी आएंगे.
उन्होंने कहा "भारतीय जनता पार्टी हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अवमानना करने का काम करती है. कांग्रेस गृहमंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करती है. वहीं पटवारी ने ईडी के छापे को लेकर कहा संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा सरकार अपना शिकंजा कसती जा रही है. इसके चलते संविधान में निहित लोकतंत्र की मूल भावना खत्म होती जा रही है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी देशभर में संविधान बचाओ यात्रा निकाल रही है."
पीथमपुर के आसपास की 20 किलोमीटर की जमीन में फैल चुका है जहर
वहीं पीथमपुर में भोपाल का यूनियन कार्बाइड कचरा जलाए जाने की कवायद पर जीतू पटवारी ने कहा "प्रदेश सरकार कोर्ट का बहाना लेकर पीथमपुर इंदौर को जहर परोस रही है. यूनियन कार्बाइड के जलने के पहले ही वहां आसपास की 20 किलोमीटर की जमीन में जहर फैल चुका है. मैं किसी सरकारी अधिकारी, काबीना मंत्री या मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वे मेरे साथ चलें. आसपास के 20 किलोमीटर के कुओं का पानी लें और उसकी लेबोरेटरी में जांच कर लें. वह जहरीला मिलेगा. यह बात मैं नहीं डॉक्टर बोल रहे हैं."
भाजपा का मद सर चढ़कर बोल रहा है. भाजपा अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं करती
पटवारी ने कहा "भाजपा का अहंकार सर चढ़कर बोल रहा है. भाजपा अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं करती. देश का संविधान खतरे में है क्योंकि ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी संस्थाएं पिछले 10 साल से सत्ताधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. 600 विधायक खरीदे-बेचे गए, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का नाम भी मोदी मीडिया पड़ गया. जजों की नियुक्ति में 136 पद सामान्य वर्ग के जबकि एक पद एसटी और एक ओबीसी के भरे गए. इसलिए कहता हूं कि संविधान खतरे में है."
उन्होंने कहा "भोपाल में करोड़ों रुपये का सोना और 100 करोड़ रुपये नगद मिले. ईडी और लोकायुक्त जैसी संस्थाएं एक महीने में आरोपी का पता नहीं कर पाईं. चुनाव में मतदाता द्वारा दिए गए सत्ता पक्ष को पूर्ण समर्थन का खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है. इसको लेकर अब आम जनता को ही विचार करना होगा."