दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया में बड़ी घटना हो गई. बसई थाना क्षेत्र के गांव जैदपुर के पास स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में शुक्रवार सुबह 9 बजे एक गोला फटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान गंगा राम पिता डालू आदिवासी के रूप में हुई है. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायलों में 16 वर्षीय किशोर मनोज आदिवासी और 23 वर्षीय रामू आदिवासी शामिल हैं. दोनों घायलों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
फायरिंग रेंज में कबाड़ बीनने गए थे युवक
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक फायरिंग रेंज में कबाड़ बीन रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक पुराने गोले को खोलने का प्रयास किया, जिससे वह फट गया. घटना के समय तीनों गांव हीरापुर निवासी फायरिंग रेंज के अंदर थे. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और फायरिंग रेंज में कबाड़ बीनने वालों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.
- जमीन में दबा था बम, ग्रामीण ने हिलाया डुलाया, बाहर निकालते ही धमाके से उड़े चिथड़े
- जबलपुर की धाकड़ पुलिस, हथेली पर रखकर चलती है टिफिन बम
- सिवनी में बम की तरह फटी कॉफी मशीन, धमाके की आवाज से सहमे लोग
घायलों का झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
दतिया एसपी सुनील शिवहरे ने बताया कि, बसई थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर गांव में फायरिंग रेंज है जिसमें आर्मी जवान फायरिंग करते हैं. वह बम फटते नहीं है वहीं पड़े रहते हैं. शुक्रवार सुबह कुछ युवक फायरिंग रेंज में घुसे और बम से छेड़खानी कर रहे थे, जिसके बाद एक बम फट गया. घटना में एक किशोर की मौत हो गई, वहीं दो घायल है. दोनों को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.''