ETV Bharat / state

इटारसी में रेलवे स्टेशन के हेल्थ इंस्पेक्टर को CBI ने दबोचा, सफाई कॉन्ट्रैक्ट का बिल पास करने ले रहे थे रिश्वत - ITARSI HEALTH INSPECTOR ARRESTED

हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा को सीबीआई ने 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, भोपाल से अचानक इटारसी पहुंची थी सीबीआई की टीम.

ITARSI HEALTH INSPECTOR ARRESTED
इटारसी हेल्थ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 6:27 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 6:37 AM IST

नर्मदापुरम : इटारसी रेलवे जंक्शन पर भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. यहां स्टेशन पर पदस्थ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा को सीबीआई ने 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला सफाई के पेटी कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है, जिसमें ठेकेदार योगेश साहू का 9 लाख 25 हजार रुपये का बिल लंबित था और इसे किल्यर करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थीं.

भोपाल से इटारसी पहुंची सीबीआई की टीम

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई शुक्रवार, 14 फरवरी को प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर के कार्यालय में की गई है. कार्रवाई के लिए सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम भोपाल से यहां पहुंची थी और शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि देने भेजा गया था. सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं सीबीआई इस कार्रवाई को लेकर जल्द प्रेस नोट जारी करेगी.

बिल पास करने मांगे थे 1 लाख रु

शिकायतकर्ता योगेश साहू ने बताया, '' मैंने अगस्त 2024 में सफाई का यह ठेका लिया था और सितंबर 2024 में ही बिल जमा कर दिया था. लेकिन हेल्थ इंस्पेक्टर मीणा बिल में लगातार कमियां निकालकर उसे पास करने से रोक रहे थे. मीणा ने बिल पास करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत की मांगी थी, जो बाद में 75 हजार रुपए तय हुई थी.''

यह भी पढ़ें -

नर्मदापुरम : इटारसी रेलवे जंक्शन पर भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. यहां स्टेशन पर पदस्थ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा को सीबीआई ने 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला सफाई के पेटी कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है, जिसमें ठेकेदार योगेश साहू का 9 लाख 25 हजार रुपये का बिल लंबित था और इसे किल्यर करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थीं.

भोपाल से इटारसी पहुंची सीबीआई की टीम

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई शुक्रवार, 14 फरवरी को प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर के कार्यालय में की गई है. कार्रवाई के लिए सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम भोपाल से यहां पहुंची थी और शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि देने भेजा गया था. सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं सीबीआई इस कार्रवाई को लेकर जल्द प्रेस नोट जारी करेगी.

बिल पास करने मांगे थे 1 लाख रु

शिकायतकर्ता योगेश साहू ने बताया, '' मैंने अगस्त 2024 में सफाई का यह ठेका लिया था और सितंबर 2024 में ही बिल जमा कर दिया था. लेकिन हेल्थ इंस्पेक्टर मीणा बिल में लगातार कमियां निकालकर उसे पास करने से रोक रहे थे. मीणा ने बिल पास करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत की मांगी थी, जो बाद में 75 हजार रुपए तय हुई थी.''

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Feb 15, 2025, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.