कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2024) में कथित पेपर लीक का आरोप लगा है. इस मामले में कांग्रेस नेता ने केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने में जुट गए हैं. आरोप लगाया है कि नीट का पेपर लीक हो गया है. इस मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार को घेरा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भजनलाल सरकार पर हमला बोला है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की थी. इसमें 24 लाख विद्यार्थी 4750 परीक्षा केंद्र पर रजिस्टर्ड थे. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित हुई थी, लेकिन सवाई माधोपुर में कुछ अभ्यर्थियों को हिंदी की जगह अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दे दिया गया. इसके चलते हंगामा हुआ और परीक्षार्थी बाहर आ गए थे. इन परीक्षार्थियों ने पुलिस और केंद्र पर तैनात स्टाफ पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. पेरेंट्स ने परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा भी किया था और यहां पर कुछ लोगों ने परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र का फोटो खींच लिए.