रायबरेली : जिले में सलोन क्षेत्र के अंतर्गत मटियरवा चौराहा परशदेपुर पर स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक प्रसूता की जान चली गई. जिसके बाद महिला के पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
परशदेपुर के रहने वाले अनिल कुमार का आरोप है कि वह गर्भवती पत्नी संजू देवी के इलाज को लेकर काफी परेशान था. प्रसव पीड़ा के बाद उसने गांव की आशा बहुओं को इलाज के लिए बुलाया. मौके पर पहुंचीं आशा बहुओं ने एक निजी अस्पताल में ले चलने की सलाह दी. अनिल का आरोप है कि पहले अस्पताल के चिकित्सकों ने नार्मल डिलीवरी के बोला था, बाद में ऑपरेशन करने का दबाव बनाया. पीड़ित का आरोप है कि चिकित्सकों ने 25 हजार रुपए जमा करने को बोला, लेकिन वह 15 हजार रुपए ही जमा कर सका.
पति अनिल का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद पत्नी की हालात बिगड़ गई. हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल के चिकित्सक ने पत्नी को लखनऊ ले जाने के लिए कहा. लखनऊ पहुंचने के बाद चिकित्कों ने बताया कि महिला के शरीर में इन्फेक्शन बहुत तेजी से फैल गया है, जिससे उसकी जान बचाना बेहद मुश्किल है. पति अनिल कुमार ने बताया कि लखनऊ में कुछ दिन इलाज के बाद महिला की मौत हो गई. जिसके बाद पीड़ित अनिल ने पुलिस में मामले की शिकायत की.