प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज नगर निगम के अधिकारियों से पूछा है कि पब्लिक रोड, फुटपाथ आदि से अतिक्रमण हटाने को लेकर उसने क्या कदम उठाए हैं. कोर्ट ने नगर निगम से यह भी जानना चाहा कि सड़कों, फुटपाथों आदि से अतिक्रमण हटाने को लेकर 14 दिसंबर 2012 को जारी शासनादेश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है. राजेंद्र प्रसाद मिश्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने शनिवार को दिया.
याची जो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का अधिवक्ता हैं, का मकान दारागंज क्षेत्र के अलोपीबाग में जीटी रोड पर स्थित है. याची का कहना है कि उनके मकान और आसपास के सारे फुटपाथ और सड़क पर ठेले, खोमचे की और गुमटी वालों ने अतिक्रमण कर लिया है. तमाम कोशिशों के बावजूद वह अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं है. याची ने इसकी शिकायत नगर निगम से की थी. मगर नगर निगम ने भी कोई कदम नहीं उठाया. याची ने आइजीआरएस पोर्टल पर भी अतिक्रमण की शिकायत की. फिर भी नगर निगम प्रयागराज अपने वैधानिक दायित्व का पालन करने में असफल रहा.