ETV Bharat / state

यूपी में पीएम आवास योजना में धांधली; पंचायत सचिव समेत 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - PM AWAS YOJANA IN BAHRAICH

PM Awas Yojana in Bahraich : 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए थे कुल 603 आवास.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 7:23 PM IST

बहराइच : जनपद में पीएम आवास योजना में धन आवंटन की धोखाधड़ी को लेकर पंचायत सचिव समेत 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामला कैसरगंज विकासखंड क्षेत्र का है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपये दूसरे लोगों के खाते में भेज दिए गए.

कैसरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन में गलत तरीके से 21 लोगों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पहुंच गया. मामले की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को हुई तत्काल उन्होंने जांच कराई. जांच कराने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए खंड विकास अधिकारी कैसरगंज ने गुरुवार को कैसरगंज कोतवाली में तत्कालीन पंचायत सचिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लेखाकार समेत 25 लोगों पर शासकीय धन का दुरुपयोग, धोखाधड़ी, जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

जनपद के कैसरगंज विकासखंड के खंड विकास अधिकारी अपर्णा अपर्णा यादव ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है. बीडीओ की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 603 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 21 लाभार्थियों का पैसा गलत खाते में चला गया. तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव गुलाब सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार, लेखाकार बृजेंद्र कुमार सरकारी धन की धोखाधड़ी कर गलत तरीके से दूसरों के खातों में रुपये भेजने के उत्तरदायी हैं. इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल 25 लोगों पर कैसरगंज कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

बहराइच : जनपद में पीएम आवास योजना में धन आवंटन की धोखाधड़ी को लेकर पंचायत सचिव समेत 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामला कैसरगंज विकासखंड क्षेत्र का है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपये दूसरे लोगों के खाते में भेज दिए गए.

कैसरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन में गलत तरीके से 21 लोगों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पहुंच गया. मामले की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को हुई तत्काल उन्होंने जांच कराई. जांच कराने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए खंड विकास अधिकारी कैसरगंज ने गुरुवार को कैसरगंज कोतवाली में तत्कालीन पंचायत सचिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लेखाकार समेत 25 लोगों पर शासकीय धन का दुरुपयोग, धोखाधड़ी, जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

जनपद के कैसरगंज विकासखंड के खंड विकास अधिकारी अपर्णा अपर्णा यादव ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है. बीडीओ की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 603 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 21 लाभार्थियों का पैसा गलत खाते में चला गया. तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव गुलाब सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार, लेखाकार बृजेंद्र कुमार सरकारी धन की धोखाधड़ी कर गलत तरीके से दूसरों के खातों में रुपये भेजने के उत्तरदायी हैं. इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल 25 लोगों पर कैसरगंज कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

कैसरगंज खंड विकास अधिकारी अपर्णा यादव ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : पीएम आवास की शर्तों में छूट, फ्रिज-बाइक, फोन की बंदिश खत्म, क्या बदलाव हुआ जानिए?

यह भी पढ़ें : पीएम आवास योजना: इतनी हुई इनकम तो कैंसिल हो जाएगा फॉर्म, अप्लाई करने से पहले कर लें याद - Government Scheme

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.