ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच का दारोगा बनकर मांगे 50 हजार; झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप, गिरफ्तार - AGRA NEWS

पीड़ित ने प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय से मदद की लगाई गुहार.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 9:37 PM IST

आगरा : न्यू आगरा थाना पुलिस ने फर्जी दारोगा बनकर पैसों की डिमांड करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने स्पेशल क्राइम ब्रांच का दारोगा बताकर युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और बचाने के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड की. जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस को आरोपी के पास से वसूली गई रकम भी मिली है.

नगला पदी जागेश्वर नगर निवासी संदीप कुमार ने प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस के मुताबिक, संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके घर के पास काफी समय तक विनोद कुमार नामक व्यक्ति किराए पर रहता था. काफी समय से विनोद कहीं और रह रहा था. उन्होंने बताया कि विनोद दोबारा क्षेत्र में आने लगा. जो सादा कपड़ों में कमर में पिस्टल लगाकर घूमता था. उनका आरोप है कि विनोद खुद को स्पेशल क्राइम ब्रांच में दारोगा और हरिपर्वत थाना की एक पुलिस चौकी पर तैनाती बताता है और लोगों पर रौब दिखाता है.


पीड़ित संदीप कुमार का आरोप है कि बीते सप्ताह विनोद ने मुझे पुराना मुकदमे में नाम आने और जल्द ही दबिश की जानकारी दी. आरोप है कि मामला मामला निपटाने के एवज में आरोपी ने 50 हजार रुपये मांगे. आरोपी ने कथित रूप से एसपी के नाम की एक पर्ची मुझे दी. जिससे उस पर संदेह हुआ तो छानबीन की. जब मेरी शिकायत पर विनोद को कॉल किया तो उसने खुद को दारोगा बताया. जब उसे रुपये देने के लिए बुलाया तो खंदारी चौराहा के पास आ गया. संदीप ने बताया कि आरोपी विनोद को उसने 2500 रुपये दिए. बाकी के 17500 रुपये थोड़ी देर में देने की कही तो आरोपी इंतजार करने लगा. इस पर पुलिस टीम ने दबोच लिया.

न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धमेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप कुमार और आरोपी विनोद का विवाद हुआ था. जिस पर उसने उसके फर्जी दारोगा होने की शिकायत की थी. जिस पर आरोपी को पकड़ कर लाया गया है. पूछताछ में पता चला है कि मामला लेनदेन का है. न कोई कथित पिस्टल और न ही कोई दस्तावेज मिला है.

न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ​धर्मेद्र सिंह भाटी ने बताया कि मामला रुपये के लेनदेन का था. पीड़ित और आरोपी में विवाद हुआ था. आरोपी के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है. विवाद करने की वजह से उसे शांति भंग में गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : करप्शन पर योगी सरकार का हंटर: पीलीभीत विकास भवन में क्लर्क, बहराइच सिंचाई विभाग का जूनियर असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार - BAHRAICH NEWS

आगरा : न्यू आगरा थाना पुलिस ने फर्जी दारोगा बनकर पैसों की डिमांड करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने स्पेशल क्राइम ब्रांच का दारोगा बताकर युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और बचाने के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड की. जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस को आरोपी के पास से वसूली गई रकम भी मिली है.

नगला पदी जागेश्वर नगर निवासी संदीप कुमार ने प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस के मुताबिक, संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके घर के पास काफी समय तक विनोद कुमार नामक व्यक्ति किराए पर रहता था. काफी समय से विनोद कहीं और रह रहा था. उन्होंने बताया कि विनोद दोबारा क्षेत्र में आने लगा. जो सादा कपड़ों में कमर में पिस्टल लगाकर घूमता था. उनका आरोप है कि विनोद खुद को स्पेशल क्राइम ब्रांच में दारोगा और हरिपर्वत थाना की एक पुलिस चौकी पर तैनाती बताता है और लोगों पर रौब दिखाता है.


पीड़ित संदीप कुमार का आरोप है कि बीते सप्ताह विनोद ने मुझे पुराना मुकदमे में नाम आने और जल्द ही दबिश की जानकारी दी. आरोप है कि मामला मामला निपटाने के एवज में आरोपी ने 50 हजार रुपये मांगे. आरोपी ने कथित रूप से एसपी के नाम की एक पर्ची मुझे दी. जिससे उस पर संदेह हुआ तो छानबीन की. जब मेरी शिकायत पर विनोद को कॉल किया तो उसने खुद को दारोगा बताया. जब उसे रुपये देने के लिए बुलाया तो खंदारी चौराहा के पास आ गया. संदीप ने बताया कि आरोपी विनोद को उसने 2500 रुपये दिए. बाकी के 17500 रुपये थोड़ी देर में देने की कही तो आरोपी इंतजार करने लगा. इस पर पुलिस टीम ने दबोच लिया.

न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धमेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप कुमार और आरोपी विनोद का विवाद हुआ था. जिस पर उसने उसके फर्जी दारोगा होने की शिकायत की थी. जिस पर आरोपी को पकड़ कर लाया गया है. पूछताछ में पता चला है कि मामला लेनदेन का है. न कोई कथित पिस्टल और न ही कोई दस्तावेज मिला है.

न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ​धर्मेद्र सिंह भाटी ने बताया कि मामला रुपये के लेनदेन का था. पीड़ित और आरोपी में विवाद हुआ था. आरोपी के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है. विवाद करने की वजह से उसे शांति भंग में गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : करप्शन पर योगी सरकार का हंटर: पीलीभीत विकास भवन में क्लर्क, बहराइच सिंचाई विभाग का जूनियर असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार - BAHRAICH NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.