लखनऊः नवाबों के शहर लखनऊ में शनिवार को निजामों के शहर से आए कलाकारों का जमावड़ा लगा. मौका था ऑस्कर अवार्ड विनर एक्टर राम चरण की अपकमिंग मूवी 'गेम चेंजर' का टीजर रिलीज का. ग्लोबल स्टार राम चरण और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की एक झलक पाने के लिए प्रतिभा सिनेमा के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी. खास तौर पर साउथ इंडिया के उनके क्रेजी फैंस ने तो अपने चेहते सुपर स्टार को देखने के लिए विधानसभा मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया था. इस बहुप्रतीक्षित टीजर को रिलीज करने के लिए राम चरण और कियारा आडवाणी सहित फिल्म के अन्य कलाकार के साथ प्रोडक्शन टीम के लोग भी लखनऊ पहुंचे थे.
'रा मचा मचा' गाने पर फैंस ने जमकर किया डांस
फिल्म 'गेम चेंजर' के टीजर रिलीज होने से पहले फिल्म के दो गानों 'रा मचा मचा', 'जरागंडी' पर लोगों ने जमकर डांस किया. खास तौर पर साउथ इंडिया से बड़ी संख्या में रामचरण के प्रशंसक सिनेमा हॉल के बाहर जमा थे, उन्होंने अपने चाहते स्टार के आने की खुशी में उनके गानों पर जमकर झूमे. काफी इंतजार के बाद विशेष रूप से तैयार बस पर सवार होकर रामचरण और कियारा आडवाणी अपने प्रशंसकों के बीच पहुंचे. दोनों ही सुपरस्टार्स ने फैंस को शुक्रिया अदा किया.
टीजर लॉन्च के मौके पर सभी कलाकार रहे मौजूद
फिल्म के टीजर लॉन्च होने के बाद अभिनेता रामचरण ने दर्शकों को अपने पुराने फिल्मों के डायलॉग सुना कर उनके डिमांड को पूरा किया. वहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कहा कि, आज से 3 साल पहले जब लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. तभी फिल्म के प्रोड्यूसर ने फोन कर मुझे ये फिल्म ऑफर किया था. वहीं फिल्म के दूसरे कलाकार एस प्रभु और अंजलि ने भी दर्शकों को उनके डिमांड पर अपने फिल्मों के डायलॉग हिंदी, तमिल और तेलुगु में बोलकर सुनाया.
एक्शन थ्रिलर फिल्म है 'गेम चेंजर'
'गेम चेंजर' में राम चरण एक IAS ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जो निष्पक्ष चुनाव की वकालत करके भ्रष्ट राजनेताओं से मुकाबला करता है. ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म 10 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू और सिरीश हैं, कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है, सिनेमैटोग्राफी एस. थिरुनावुक्कारासु ने की है वहीं संगीत एस. थमन ने दिया है. संवाद साई माधव बुर्रा ने लिखे गए हैं. एक्शन कोरियोग्राफर अनबरीव हैं तो वहीं डांस डायरेक्टर प्रभु देवा, गणेश आचार्य, प्रेम रक्षित, बॉस्को मार्टिस, जॉनी और सैंडी हैं. फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले किया गया है.
यह भी पढ़ें:'सिंघम अगेन' के बाद अजय देवगन-रोहित शेट्टी 'गोलमाल 5' के लिए तैयार, जल्द ही फिल्म पर शुरू होगा काम