ETV Bharat / state

लखनऊ में  LLC Ten-10 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, ब्रेट ली और क्रिस गेल बने खास मेहमान - T10 CRICKET TOURNAMENT IN LUCKNOW

पहले मुकाबले में मेरठ ने मुरादाबाद को पराजित किया. केडी सिंह बाबू स्टेडियम की फ्लड लाइट में खेला गया मैच.

लखनऊ में क्रिकेट की T10 LEAGUE का आगाज.
लखनऊ में क्रिकेट की T10 LEAGUE का आगाज. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 11:33 AM IST

लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में गुरुवार से एलएलसीटेन 10 का महासंग्राम शुरू हो गया. 12 टीमों के 204 खिलाड़ियों के बीच यह लीजेंड्स लीग आयोजित की जा रही है. एलएलसीटेन 10 के पहले सीजन में 24 मुकाबले होंगे. इन्हें 13 से 22 फरवरी के बीच खेला जाएगा. उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. जबकि खास मेहमान के तौर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज ब्रेट ली की भी मौजूदगी रही.


केडी सिंह बाबू स्टेडियम में देर शाम उद्घाटन समारोह में युवाओं के सामने वेस्टइंडीज के सिक्सर किंग क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी थे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे. समारोह की शाम को स्वरूप खान ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिया. समारोह के बाद लीग का पहला मैच वेंकटेश्वरा लायंस मुरादाबाद और आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स के बीच शुरू हुआ. इसमें मेरठ की टीम में आसान जीत दर्ज की.

डिप्टी सीएम के साथ ब्रेट ली और क्रिस गेल.
डिप्टी सीएम के साथ ब्रेट ली और क्रिस गेल. (Photo Credit : ETV Bharat)


एलएलसीटेन 10 के शुभारंभ समारोह के लिए देश-विदेश से सैकड़ों हस्तियों को आमंत्रित किया है. इस मौके पर लीग की 12 टीमों के सभी खिलाड़ी, कोच और टीम मालिक स्टेडियम में मौजूद थे. लीग का बड़ा आकर्षण इसमें दी जाने वाली राशि है. जोकि 10 लाख रुपये है. उप विजेता टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे. फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों को लीग में दिए जाएंगे. आकर्षक इनाम खिलाड़ी को निसान मैग्नाइट कार मिलेगी. लीग के टॉप 9 खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक इनाम में मिलेगी. लीग के प्रायोजकों द्वारा विशेष पुरस्कार लीग मैचों के रिजल्ट के बाद श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे.




यह भी पढ़ें : कोहली सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और जडेजा सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला : उडाना - Chris Gayle

यह भी पढ़ें : टी-10 क्रिकेट को ओलंपिक में खेलना पसंद करूंगा : गेल - Abu Dhabi T10 League

लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में गुरुवार से एलएलसीटेन 10 का महासंग्राम शुरू हो गया. 12 टीमों के 204 खिलाड़ियों के बीच यह लीजेंड्स लीग आयोजित की जा रही है. एलएलसीटेन 10 के पहले सीजन में 24 मुकाबले होंगे. इन्हें 13 से 22 फरवरी के बीच खेला जाएगा. उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. जबकि खास मेहमान के तौर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज ब्रेट ली की भी मौजूदगी रही.


केडी सिंह बाबू स्टेडियम में देर शाम उद्घाटन समारोह में युवाओं के सामने वेस्टइंडीज के सिक्सर किंग क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी थे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे. समारोह की शाम को स्वरूप खान ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिया. समारोह के बाद लीग का पहला मैच वेंकटेश्वरा लायंस मुरादाबाद और आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स के बीच शुरू हुआ. इसमें मेरठ की टीम में आसान जीत दर्ज की.

डिप्टी सीएम के साथ ब्रेट ली और क्रिस गेल.
डिप्टी सीएम के साथ ब्रेट ली और क्रिस गेल. (Photo Credit : ETV Bharat)


एलएलसीटेन 10 के शुभारंभ समारोह के लिए देश-विदेश से सैकड़ों हस्तियों को आमंत्रित किया है. इस मौके पर लीग की 12 टीमों के सभी खिलाड़ी, कोच और टीम मालिक स्टेडियम में मौजूद थे. लीग का बड़ा आकर्षण इसमें दी जाने वाली राशि है. जोकि 10 लाख रुपये है. उप विजेता टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे. फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों को लीग में दिए जाएंगे. आकर्षक इनाम खिलाड़ी को निसान मैग्नाइट कार मिलेगी. लीग के टॉप 9 खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक इनाम में मिलेगी. लीग के प्रायोजकों द्वारा विशेष पुरस्कार लीग मैचों के रिजल्ट के बाद श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे.




यह भी पढ़ें : कोहली सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और जडेजा सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला : उडाना - Chris Gayle

यह भी पढ़ें : टी-10 क्रिकेट को ओलंपिक में खेलना पसंद करूंगा : गेल - Abu Dhabi T10 League

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.