मैनपुरी/कानपुर: यूपी के 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रचार का कामान थामे सीएम योगी रोजाना ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने मैनपुरी के करहल विधानसभा और कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनाव जनसभा को संबोधित किया. करहल में अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि, बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है. नेताजी मुलायम सिंह जी जिस कांग्रेस पार्टी से जिंदगी भर लड़ते रहे, उनके ही बेटे ने पार्टी को उसी कांग्रेस के पास गिरवी रख दी है. मुलायम सिंह पार्टी की ये हालत देखकर दुखी होते होंगे.
कानपुर शहर की सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में दर्शनपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क में सीएम योगी ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि, अगर बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. सीएम योगी ने ये भी कहा कि, नेक रहेंगे तो सेफ भी रहेंगे. योगी ने कहा कि, सीसामऊ को अगर पिछड़ने नहीं देना है तो हमारी इन बातों पर आपको ध्यान देना होगा.
जनपद मैनपुरी के करहल विधान सभा क्षेत्र की सुशासनप्रिय और राष्ट्रवादी जनता अपना वोट रूपी आशीर्वाद भाजपा को प्रदान करने जा रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2024
यहां आयोजित विशाल जनसभा में... https://t.co/8vrJyPn1cI
सीएम योगी ने कहा कि, मां गंगा अब पूरी तरीके से प्रदूषण मुक्त हो चुकी हैं, वहीं योगी ने यह भी कहा कि नए साल से कानपुर में मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या 50 हजार तक पहुंच जाएगी और इसका दूसरा सेक्शन यहां पर शुरू हो जाएगा. अपने संबोधन के दौरान सीएम ने ये भी कहा कानपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के साथ ही कई दूसरी ऐसी फैक्ट्रियां भी आ गई हैं जहां गोला बारूद और आधुनिक हथियार भी बनने लगे हैं.
भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा की गारंटी है, विकास की गारंटी है, लोक-कल्याण की गारंटी है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2024
मैनपुरी की जनता परिवारवाद से ऊपर उठकर, समाजवादी पार्टी को नकारकर विकास का 'कमल' खिलाने जा रही है।
इस अपार समर्थन एवं आशीर्वाद के लिए आभार करहल विधान सभा वासियो! pic.twitter.com/FiTsHN12bg
सीसामऊ में अपने 19 मिनट के भाषण के दौरान सीएम योगी ने यहां के पूर्व सपा विधायक को दंगाई करार दिया तो वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, 1984 के सिख दंगा मामले में जिस तरीके से बार-बार अत्याचार किया गया उसे कोई भी भुला नहीं सकता. इसके साथ ही सीएम ने अपने संबोधन के दौरान ये भी कहा कि, जिस तरीके से हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनी है. ठीक उसी तर्ज पर अब झारखंड और महाराष्ट्र में भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
कानपुर का दंगाई अभी भी जेल में है लेकिन समाजवादी पार्टी उसे निर्दोष मानती है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2024
...जब माफिया अपने कृत्यों की सजा प्राप्त करते हैं, तो समाजवादी पार्टी के मुखिया उनके यहां फातिहा पढ़ने जरूर जाते हैं... pic.twitter.com/2YdRiw3SxO
यह भी पढ़ें : वोटबैंक के लिए कांग्रेस-सपा-बसपा नहीं चाहती AMU का अल्पसंख्यक दर्जा हटे, अलीगढ़ में सीएम योगी का विपक्ष पर जमकर प्रहार