ETV Bharat / sports

बेटी जीवा के साथ धोनी ने बीच पर बिताए सुकून के पल, थाईलैंड से तस्वीरें हुई वायरल - MS DHONI

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ पारिवारिक यात्रा का आनंद लेते हुए तस्वीरें शेयर कीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 9, 2024, 9:20 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. मिस्टर कूल अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर गये थे. वह अपने परिवार के साथ थाईलैंड के बीच पर एन्जॉय कर रहे हैं. धोनी अपनी बेटी जीवा सिंह के साथ मस्ती कर रहे हैं. जीवा सिंह ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में धोनी को समुद्र किनारे आराम फरमाते देखा गया. उसे लहरों का सामना करने में मजा आ रहा है. जब माही समुद्र तट पर होती है, तो जीवा किनारे पर खड़ी होकर अपने पिता को लहरों से खेलते हुए देखती है. चश्मा पहने धोनी बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं. तस्वीरों में जीवा भी काफी क्यूट लग रही हैं. जीवा ने इंस्टाग्राम पर सूर्यास्त की तस्वीरें भी शेयर कीं हैं.

जीवा सिंह की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग है. इस बच्ची के अकाउंट को 28 लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. वह यहां अपनी सभी क्यूट तस्वीरें शेयर करती हैं. इसके अलावा फैमिली ट्रिप और अपडेट्स भी शेयर किए जाते हैं. लेकिन इस अकाउंट की निगरानी उनकी मां साक्षी सिंह करती हैं.

बता दें कि धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने हाल ही में धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. माही की फिर से जादुई बैटिंग देखकर फैंस खुश हैं. पिछले कुछ सीजन से अगर चेन्नई का कोई मैच होता है, तो पूरा स्टेडियम पीले रंग के समुद्र जैसा हो जाता है.

2024 सीजन में 14 बार बल्लेबाज़ी करने वाले मिस्टर कूल ने छक्कों से स्टेडियम में धूम मचा दी. धोनी को एक बार फिर मैदान पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके धोनी घरेलू (केवल आईपीएल) टूर्नामेंटों में खेलना जारी रख रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : बोर्ड से मीटिंग के बाद बदला फैसला, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे रोहित शर्मा

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. मिस्टर कूल अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर गये थे. वह अपने परिवार के साथ थाईलैंड के बीच पर एन्जॉय कर रहे हैं. धोनी अपनी बेटी जीवा सिंह के साथ मस्ती कर रहे हैं. जीवा सिंह ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में धोनी को समुद्र किनारे आराम फरमाते देखा गया. उसे लहरों का सामना करने में मजा आ रहा है. जब माही समुद्र तट पर होती है, तो जीवा किनारे पर खड़ी होकर अपने पिता को लहरों से खेलते हुए देखती है. चश्मा पहने धोनी बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं. तस्वीरों में जीवा भी काफी क्यूट लग रही हैं. जीवा ने इंस्टाग्राम पर सूर्यास्त की तस्वीरें भी शेयर कीं हैं.

जीवा सिंह की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग है. इस बच्ची के अकाउंट को 28 लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. वह यहां अपनी सभी क्यूट तस्वीरें शेयर करती हैं. इसके अलावा फैमिली ट्रिप और अपडेट्स भी शेयर किए जाते हैं. लेकिन इस अकाउंट की निगरानी उनकी मां साक्षी सिंह करती हैं.

बता दें कि धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने हाल ही में धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. माही की फिर से जादुई बैटिंग देखकर फैंस खुश हैं. पिछले कुछ सीजन से अगर चेन्नई का कोई मैच होता है, तो पूरा स्टेडियम पीले रंग के समुद्र जैसा हो जाता है.

2024 सीजन में 14 बार बल्लेबाज़ी करने वाले मिस्टर कूल ने छक्कों से स्टेडियम में धूम मचा दी. धोनी को एक बार फिर मैदान पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके धोनी घरेलू (केवल आईपीएल) टूर्नामेंटों में खेलना जारी रख रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : बोर्ड से मीटिंग के बाद बदला फैसला, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे रोहित शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.